धरमजयगढ/नई आवाज – देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अभियान ” एक पौधा मां के नाम ” को आगे बढा़ते हुए आज वनपरिक्षेत्र बाकारुमा नंदनझरिया नर्सरी में निशुल्क पौधा वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र के भाजपा युवा नेता मनीष कुमार राठिया के द्वारा पुजा अर्चना शुभारंभ कर पौधा भरा वाहन को रवाना किया। जो गांव गांव जाकर निःशुल्क पौधे का वितरण करेगा।
आगे कार्यक्रम में मनीष राठिया ने कहा हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘एक पौधा मां के नाम’ अभियान को सफल बनाने के लिए इस बारिश में क्षेत्र के सभी लोग से कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं, साथ ही उन्होंने क्षेत्रवासियों से पौधा लगाने का अपील भी किया है।
और आगे उन्होंने कहा सभी को एक पौधा लगाना चाहिए। और उसे बचाने के लिए भी काम करना चाहिए पौधा से जब फल हो तो उसे खुद खाए और दूसरे को भी खिलाएं पेड़ पौधा रहेंगे तो पर्यावरण भी सही रहेगा और पानी का भी बचाव हो सकेगा। वहीं वनपरिक्षेत्र बाकारुमा के डिप्टी रेंजर महेश राम पटनायक ने कहा कि प्रधानमंत्री के सोच को पूरा करने के लिए वन विभाग के द्वारा पूरे बरसात निशुल्क पौधों की वितरण किया जाएगा और यह गाड़ी परिक्षेत्र के हर गांव में पहुंचेगी और लोगों को पौधा वितरण करेगी।
कार्यक्रम में डिप्टी रेंजर बाकारूमा महेश राम पटनायक , भारत सिंह धोबा सिसरिंगा, विट गार्ड नरेश सिदार साजापाली और परिक्षेत्र के समस्त एवं वन प्रबंधन समिति बाकारुमा के अध्यक्ष नरेश राठिया, जीवन राठिया, नरेंद्र कुमार सारथी, फुलेशवर राठिया एवं सदस्यगण उपस्थित रहे।