लोगों का भरोसा बने जिला पंचायत सदस्य सालिक साय , कार्यालय में उमड़ रही लोगों कि भीड़!

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn

जशपुर। भारी संख्या में पिकअप में सवार होकर महिलायें पहुंची जिला पंचायत सालिक साय के पासजशपुर जिला के कांसाबेल क्षेत्र के मिलनसार धाकड़ जमीनी नेता जिला पंचायत सदस्य सालिक साय लगातार 20 वर्षो से लगातार जनप्रतिनिधि के रूप में जन सेवक कि भूमिका अदा कर लोगों कि सेवा कर रहे है जशपुर जिले के अलावा जिले से लगे रायगढ़ अंबिकापुर सहित प्रदेश के अन्य जिलों से लोग मिलने आ रहे है। लोगों कि उम्मीद बने आदिवासी नेता सालिक साय के कांसाबेल कार्यलय में प्रतिदिन सैकड़ो कि संख्या में लोग निजी व सार्वजनिक कार्य को लेकर पहुंच रहे है अधिकतर मामले राजस्व के जमीन संबंधी कार्य , स्वास्थ्य , पंचायत कि सडक पानी बिजली जैसे समस्या , थाना से सम्बंधित मामले जैसे समस्याओ को लेकर लोग पहुंच रहे है आज लोकेर बनगॉव क्षेत्र के बच्चे जवान बुजुर्ग लगभग 40 से 50 महिलाये 3 पिकअप में सवार होकर सालिक साय के कार्यलय पहुँचे और जिला पंचायत सदस्य सालिक साय अपनी समस्यायों पीडीएस, सड़क, सामुदायिक भवन कि समस्या के सम्बन्ध में बताया, सालिक साय ने महिलाओ कि बातों को गंभीरता से सुनते हुए समस्या का जल्दी निदान करने का भरोसा दिलाया है। सालिक साय के कार्य करने के तरीके से आगंतुक महिलाओं में हर्ष देखने को मिला। अधिकतर मामलो में सालिक साय पीड़ितों के समझ अधिकारीयों को फोन पर निर्देशित करने कि कार्यशैली कि प्रशंसा हो रही है।

Nai Aawaz  के बारे में
For Feedback - rr6027268@gmail.com
WhatsApp Icon Telegram Icon