रायगढ़ संसदीय क्षेत्र 02 अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी से राधेश्याम राठिया को 8,08,275 मत प्राप्त हुए, वहीं इंडियन नेशनल कांग्रेस की डॉ.मेनका देवी सिंह को 5,67, 884 मत, बहुजन समाज पार्टी से इनोसेट कुजूर-बिडना उरांव को 15,600 मत, हमर राज पार्टी से अल्बर्ट मिंज को 10, 959 मत, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से गुलेश्वर पैंकरा को 2626 मत, सर्व आदि दल से बादल एक्का को 1728 मत, गोड़वाना गणतंत्र पार्टी से मदन प्रसाद गोंड को 3015 मत, निर्दलीय- अभय कुमार एक्का को 1825 मत, निर्दलीय- उदय कुमार राठिया को 2129 मत, निर्दलीय- गोवर्धन राठिया 4593 मत, निर्दलीय-पूजा सिदार को 4167 मत, निर्दलीय- प्रकाश कुमार उरांव को 7722 मत, निर्दलीय- रूपनारायण एक्का को 7420 मत प्राप्त हुए तथा नोटा पर 15,022 मत पड़े। इस तरह भारतीय जनता पार्टी से राधेश्याम राठिया 2,40,391 मतों से विजयी हुए।
Back to top button