लैलूंगा / रायगढ़ जिले के लैलूंगा में मानिकपुरी पनिका समाज द्वारा संत शिरोमणी कबीर साहेब जी की जयंती बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाई गई पनिका समाज को कबीरपंथी कहा जाता है मानिकपुरी पनिका समाज एवं कबीर पंथ को मानने वाले सभी कबीर पंथ ने लैलूंगा में धूमधाम से संत कबीर साहेब का प्रकट उत्सव जुनाडीह कबीर भवन पर मनाया गया सर्व प्रथम कबीर भवन प्रांगण में कबीर साहेब जी के ध्वज फरहरा कर समाज के महंत दीवान जी के द्वारा पूजन कार्य करते हुए आरती की गई जिसमे संगीतकारों द्वारा कबीर जी भजनों से सभी को रस पान कराया कबीरपंथी मानते हैं कि कबीर साहेब इस धरती पर प्रकट हुए थे और एक प्रकाश की तरह इस संसार को रोशन किया आरती के पश्चात दो पहर तीन बजे से अस्पताल चौक पर भंडारे का आयोजन किया गया था कबीर जयंती के मौके पर पूरे लैलूंगा ब्लॉक से यहां बड़ी तादाद में मानिकपुरी पनिका समाज पहुंचे हुए थे।
मानिकपुरी पनिका समाज सहित सभी कबीर पंथ के लिए यह दिन बेहद खास होता है संत कबीर साहेब पनिका समाज के आराध्य हैं जगतगुरु हैं कबीर साहेब के दिखाए हुए मार्ग पर चलते हैं आज हम विधि विधान से चौका आरती किया जाता है संत कबीर साहब ने हमें निराकार ईश्वर के उपासना का संदेश दिया था कबीर पंथ में गुरु का स्थान सबसे ऊपर होता है हम गुरु को ही अपना भगवान मानते हैं संत कबीर साहेब ने भी यही संदेश दिया था कि ब्रह्मांड में राम और कृष्णा से बड़ा कोई नहीं है,लेकिन उन्होंने भी अपने गुरु को नमन किया इसलिए मानिकपुरी पनिका समाज मानते है की गुरु से बड़ा और कोई नही गुरु ही हमारे लिए सबसे ऊपर हैं कबीर के अनेक दोहे हमें आज भी सांसारिक मोह माया से बाहर निकलने का संदेश देते हैं मनुष्य इस संसार के मोह माया में फंसा हुआ था और उसे बाहर निकालने के लिए ही संत कबीर एक प्रकाश की तरह इस धरती पर काशी के लहर तारा में प्रकट हुए थे। *नगर में निकाली गई कबीर साहेब की भव्य शोभा यात्रा*जुनाडीह कबीर भवन से कबीर साहेब की शोभायात्रा निकाली गई जो जुनाडीह के बस्ती से होते हुए नगर के मुख्य मार्ग में भ्रमण करते हुए अटल चौक से घूम कर अस्तपाल चौक होते हुए पुनः कबीर भवन पहुंच कर समापन किया गया शोभा यात्रा के दौरान सत गुरु कबीर साहेब जय जय कार के नारों से पूरे नगर गूंजने लगा है साहेब बंदगी साहेब, प्रकाश मुनि नाम से साहब बंदगी साहेब के जय कारा लगाते हुए नगर भ्रमण करते हुए कबीर साहेब के विचारो का वी समाज के अखंडता संप्रभुता का परिचय दिया गया है शोभा यात्रा में पूरे लैलूंगा ब्लॉक से आए हुए वरिष्ट समाजिक जन भारी संख्या में महिला पुरुष सहित युवक युवती शामिल हुए मानिकपुरी पनिका समाज के अध्यक्ष बज्रदास महंत ने कार्यक्रम को सफल बनाने एवं समाज की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए सभी का अभार प्रकट किया है।