लैलूंगा नगर पंचायत में प्रधान मंत्री आवास के नाम पर लाखों का गबन!

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn


लैलूंगा। नगर पंचायत लैलूंगा का विवादो से चोली दामन का नाता सदियों पुराना है।ट्यूबलर पोल घोटाला एक हीं निर्माण कार्य के डबल भुगतान हो या अवैध तरीके से दुकान आवंटन का मामला हो अब यह एक और बड़ा भ्रष्टाचार नगर पंचायत के इतिहास में दर्ज हो चुका है ज्ञात हो की नगर पंचायत लैलूंगा में प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों में उन का नाम भी शामिल है जो नगर में निवास करते ही नही है कई हितग्राहियों के पास हुवे आवास के बिना जियो टेक हुवे उनके समस्त किस्त की राशि किसी अन्य के खाते में जमा की गई है जब हमारे संवाद दाता द्वारा उन हित ग्राहियो के पास जा कर पूछा गया की आपका प्रधान मंत्री आवास स्वीकृत हुआ था आपने क्यों नही बनवाया तो उन्होंने हमे बताया कि हमारा प्रधान मंत्री आवास की स्वीकृति इसलिए नही मिली क्योंकि हमारे पास वन भूमि की जमीन थी जब हमने बताया कि आपके नाम से तो पूरी राशि इस खाते पर भुगतान हुई है तो उन्होंने बताया की यह हमारा खाता नहीं है

Nai Aawaz  के बारे में
For Feedback - rr6027268@gmail.com
WhatsApp Icon Telegram Icon