(रायगढ़) के छात्रों ने गत वर्षों की तरह इस वर्ष भी ब्लॉक में स्कूल का नाम रोशन किया है। बारहवीं में छात्र ऋषभ गुप्ता एवम शिवानी बिस्वाल साइंस ग्रुप ने 91% के साथ प्रथम स्थान ,दसवीं के छात्र आयुष एवम अंजली ने 86% के साथ स्कूल का गौरव बढ़ाया है। सीबीएसई ने सोमवार को ,दसवीं एवं बारहवीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए। जारी नतीजों में ब्लॉक के एक मात्र सीबीएसई एफिलाइटेड स्कूल डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल कुंजारा लैलूंगा का परीक्षा परिणाम संस्तोषप्रद रहा। लैलूंगा ब्लॉक में यह स्कूल 2016 से संचालित है जिसका परीक्षा परिणाम हमेशा ही उत्कृष्ट रहा है।
गत हर वर्ष यहाँ के स्टूडेंट्स जेईई, NEET, CLAT जैसे कई नेशनल लेवल के परीक्षा में भी सेलेक्ट हो चुके है। ऋषभ गुप्ता स्कूल के होनहार छात्र है जिन्होंने इसी वर्ष जेईई की एडवांस लेवल को भी क्वालीफाई किया है। ऋषभ गुप्ता शुरू से ही एक होनहार एवम मेधावी छात्र रहे है। भविष्य में वो एक सफल इंजीनियर बनना चाहते है। वही शिवानी बिस्वाल बायोलॉजी ग्रुप की छात्रा है जिनका लक्ष्य डाक्टर बनाना है जिसके लिए वे NEET की तैयारी कर रही है।
दसवीं के छात्र आयुष कुमार ने 86 % के साथ स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। अंजली नायक ने भी 85% के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया है। इस तरह लैलूंगा ब्लॉक से दो बेटों एवं दो बेटियों ने ब्लॉक में सीबीएसई में अच्छा स्कोर बनाते हुए स्कूल को गौरवान्वित किया है।इंजीनियर बनना लक्ष्य ,कहा अच्छे अंक के लिए पढ़ाई पर फोकस करना मूलमंत्र _ ऋषभ गुप्ता। कन्हूराम गुप्ता एवं हीरा गुप्ता के लाडले ने कड़ी मेहनत एवं लगन के बूते यह खास मुकाम हासिल किया है ।लैलूंगा कुंजारा निवासी ऋषभ के पिता भी एक शिक्षक हैं । माता भी शिक्षिका हैं। ऋषभ ने इंजीनियर बनना अपना लक्ष्य बताते हुए सफलता का श्रेय विद्यालय एवम परिजन, प्राचार्य एवं शिक्षकगणों को दिया है । जिन्होंने लगातार उचित मार्गदर्शन प्रदान करते हुए हर कठिनाई में ऋषभ का साथ दिया। ऋषभ ने अन्य छात्रों के लिए संदेश जारी करते हुए कहा कि अच्छे अंक के लिए सिर्फ पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करें,तभी आपको सफलता मिलेगी। ऋषभ की सफलता पर न केवल उनके घर एवं विद्यालय में खुशियां बिखरी हैं वरन शुभकामनाओं का सिलसिला जारी है।डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करना शिवानी का लक्ष्य इसी तरह लैलूंगा निवासी ललित बिस्वाल एवम श्रीमती दीप्ति बिस्वाल की लाडली शिवानी बिस्वाल ने 91 प्रतिशत अंक अर्जित कर स्कूल का मान बढ़ाया है। शिवानी ने डॉक्टर बनकर समाज सेवा का लक्ष्य अपना सपना बताया है। शिवानी ने 6 -7 घण्टे की नियमित पढ़ाई ,परिजनों एवं शिक्षकों को सफलता का श्रेय दिया है ।जिनके साथ एवं मार्गदर्शन की बदौलत उन्होंने यह मुकाम हासिल किया।आयुष यादव क्लास 10 में 86% स्कोर कर स्कूल एवम अपने अभिभावकों को गौरांवित किया है। भविष्य में इंजीनियर बनने का लक्ष्य बनाकर वे आगे मैथमेटिक्स विषय लेना चाहते है। जिसके लिए वह अभी से तयारी कर रहे है।
वही अंजली नायक जो की दोलनारायण नायक की सुपुत्री है। वह भी इंजीनियर बनने का ही लक्ष्य रखती है।इस अवसर पर प्राचार्या अर्चना चौधरी ने सभी स्टूडेंट्स को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद दिया । प्राचार्या अर्चना चौधरी ने बताया कि छात्रों का सर्वांगीण विकास ही विद्यालय की पहली प्राथमिकता है हम स्टूडेंट्स के लिए समय समय पर मॉक टेस्ट, और रिवीजन के साथ डाउट क्लास भी अरेंज करते है जिससे स्टूडेंट्स का कॉन्फिडेंस लेवल अच्छा होता है,हम सभी अभिभावकों को भी शुभकामनाएं देते है जिन्होंने हमें अपना सहयोग हमेशा दिया है । डीएवी मैनेजमेंट की तरफ से भी असिस्टेंट रीजनल ऑफिसर प्रमित जैन ने भी सभी स्टूडेंट्स को हार्दिक शुभकामनाएं दी । इस अवसर पर हरेंद्र कु मनहर, किरण मंहत, सुनिधि मिश्रा, उमाकांत यादव एवम सभी शिक्षकों ने सभी स्टूडेंट्स को शुभकामनाएं दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।