Cg newsNai aawazखेललैलुंगा

लैलूंगा के झरन क्रिकेट मैदान मे टीचर्स प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का फाईनल मैच सम्पन्न!

लैलूंगा/नई आवाज :- लैलूंगा में पहली बार झरन क्रिकेट मैदान में लैलूंगा विकास खण्ड स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट टीचर्स प्रीमियर लीग मैच का सफल आयोजन बहुत ही शानदार तरीके से दिनांक 20 जनवरी 2024 से प्रारम्भ होकर एक सप्ताह से मैच खेला गया, जिसका फाईनल मैच दिनांक 27 जनवरी 2024 दिन शनिवार को दोपहर 02:00 बजे फाईनल मैच खेला गया । जहाँ विकास खण्ड लैलूंगा के अधिकांश शिक्षक – शिक्षिका एवं आमजन तथा सम्माननीय दर्शकगण इस ऐतिहासिक पल के हिस्सा बनें। जेैसे कि एक आम इंसान के जीवन में खेल कूद अति आवश्यक है जिसके मद्देनजर यह क्रिकेट कि मैच को आयोजन किया गया है । खेल प्रेमी शिक्षकगण इस प्रतियोगिता के माध्यम से यह संदेश देना चाहते हैं । कि तमाम उलझनों व तनाव भरी जिंदगी में भी खेल कूद कर शारीरिक रूप से स्वस्फूर्त रोग मुक्त होकर पाठशाला में विद्यार्थियों के मध्य एक अच्छे एवं खुशनुमा माहौल निर्मित करना ही मुख्य उद्देश्य माना जा सकता है । लैलूंगा विकास खण्ड में पहली बार आयोजित टेनिस बॉल टीचर्स प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का फाईनल मैच 2:00 बजे के बाद खेला गया । जिसके अध्यक्षता प्रभारी विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी शेखर सिंह राजपूत एवं बतौर मुख्य अतिथि अनुविभागीय अधिकारी ( राजस्व ) सुश्री अक्षा गुप्ता के मुख्य आतित्थ्य में गरिमामयी उपस्थिती में संपन्न हुआ । इस क्रिकेट मैच को आयोजन करने में क्षेत्र के कई खेल प्रेमी का प्रत्यक्ष – अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग रहा । जिससे खिलाड़ियों के मन में एक अलग उत्साह देखने को मिला । इस क्रिकेट मैच में कुल 12 टीमों ने हिस्सा लिया | इसमें टीमों का नाम (1) उधम सिंह (2) गुण्डाधुर (3) शहीद वीर नारायण सिंह (4) चंद्रशेखर आजाद (5) भगत सिंह (6) राजगुरु (7)सुखदेव (8) बिरसा मुंडा (9) लोकमान्य तिलक (10) खुदीराम बोस (11) रामप्रसाद बिस्मिल (12) सुभाष चंद्र बोस रहा । जिसमें से भगत सिंह & रामप्रसाद बिस्मिल के बीच फाइनल मैच खेला गया। जिसमे रामप्रसाद बिस्मिल टीम LTPL 2024 का विजेता रहा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button