लैलूंगा-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लैलूंगा में सोनोग्राफी सुविधा 24 अगस्त से शुरू होगी। क्षेत्र की गरीब व आदिवासी गर्भवती माता बहनो को इस सुविधा का लाभ मिलेगा। पहले सोनोग्राफी के लिए जिला मुख्यालय जाना पड़ता था। लेकिन अब कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, रायगढ़ के पत्र क्रमांक /स्था. विज्ञप्त/2024/335 दिनांक 21.08.2024 में आदेश जारी किया गया है। जिसके अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लैलूंगा में गर्भवती माताओं के सोनोग्राफी तथा अस्थिरोग संबंधी ईलाज हेतु कलेक्टर, रायगढ़ के द्वारा समय-सीमा बैठक दिनांक 20.08.2024 में दिये गये निर्देशानुसार प्रत्येक माह के 24 तारीख (शासकीय अवकाश होने की स्थिति में आगामी दिवस) हेतु निम्नलिखित चिकित्सा विशेषज्ञों की ड्यूटी आगामी आदेश पर्यन्त अस्थाई रूप से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लैलूंगा में लगाई जाती है। डॉ. कुन्ती चौधरी स्त्रीरोग विशेषज्ञ (पीजी अनुबंधित) एवं डॉ. डोलेश्वर पटेल अस्थिरोग विशेषज्ञ प्रत्येक माह की 24 तारीख को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लैलूंगा में उपस्थित रहकर संबंधित मरीजो को सेवाएं देंगें। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा। विदित हो कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लैलूंगा में विगत दो वर्षो से सोनोग्राफी मशीन आने के बाद से ही विशेषज्ञ चिकित्सक के आभाव से बंद थी जिससे गर्भवती महिलाओं को रायगढ़ जाना पड़ता था। जिसके लिए अनेक कठनाइयों का सामना करना पड़ता था। विगत दिवस विकासखंड लैलूंगा के ग्राम तोलगे में आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जितेंद्र प्रसाद को अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम के नगर संयोजक उमेश अग्रवाल ने आवेदन देकर सोनोग्राफी सुविधा का लाभ देने का आग्रह किया। जिसे सीईओ ने गंभीरता से लिया और तत्काल जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए। जिला चिकित्सा अधिकारी ने सोनोग्राफी मशीन होते हुए भी रेडियोलॉजिस्ट के अभाव में सुविधा का लाभ नही मिलने की जानकारी दी।जिला पंचायत सीईओ ने जिला कलेक्टर कार्तिकेय गोयल को अवगत करा जल्द से जल्द सुविधा शुरू कराने का आश्वासन दिया।दिनांक 13 अगस्त को खंड चिकित्सा अधिकारी ने पत्र के माध्यम से उमेश अग्रवाल को सोनोग्राफी विशेषज्ञ नही होने के कारण सुविधा नही देने का पत्र मिला। पुनः जिला सीईओ को तत्सम्बन्धी परेशानी की जानकारी दी। संवेदनशील प्रशासनिक अधिकारी जितेंद्र प्रसाद के विशेष पहल से अगस्त माह की 24 तारीख से सोनोग्राफी सुविधा शुरू होने जा रही है। जिला कलेक्टर कार्तिकेय गोयल एवं जिला पंचायत सीईओ जितेंद्र प्रसाद का क्षेत्र के जनप्रतिनिधि शांता साय,स्नेहलता सिदार, पूनम कौशिक,शान्ता भगत,शकुन्तला भगत,सरिता पटेल, रमेश पटनायक, बोधराम प्रधान, नरेश निषाद,मनोज अग्रवाल,कपिल सिंघानिया, मनोज सतपथी, रामा स्वर्णकार, थबिरो यादव, नरेश नायक, बंटी दादरीवाल,अमर अग्रवाल,नमित गर्ग,कृष्ण जायसवाल,भूकंप महंत, सूरजभान,हंस वर्मा,प्रांशु तायल ने आभार व्यक्त किया है।