हीरालाल राठिया लैलूंगा
विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी लैलूंगा के वनांचल क्षेत्र मुसकट्टी में एक दिवशीय गौरा गौरी पूजन कार्यक्रम हुआ संपन्न, जहां अयोध्या में भव्य श्री राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन था उसी के उपलक्ष में गौरा गौरी पूजन कार्यक्रम को गांव के सभी सदस्यों के संरक्षण में किया गया
संपन्न ,सर्व प्रथम गांव के बैगा द्वारा मझाखोल देवगुडी मंदिर में पूजाअर्चना कर कार्यक्रम को सफल बनाने की प्रार्थना कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया ,यूं तो हर वर्ष गौरा गौरी पूजन कार्यक्रम किया जाता है ,लेकिन इस वर्ष कुछ अलग ही आनंद और आश्चर्य जनक दृष देखने को मिला,पांच गांव से आए कर्मा नृत्य द्वारा झमाझम प्रस्तुत देवी देवताओं का झांकियां और मिट्टी से बने गौरा गौरी मूर्तियों के द्वारा ढोल मांदर झांझ से झूम उठा गांव तत्पश्चात दोपहर को दूर दराज से आए कर्मा पार्टियों और दर्शक
संपन्न ,सर्व प्रथम गांव के बैगा द्वारा मझाखोल देवगुडी मंदिर में पूजाअर्चना कर कार्यक्रम को सफल बनाने की प्रार्थना कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया ,यूं तो हर वर्ष गौरा गौरी पूजन कार्यक्रम किया जाता है ,लेकिन इस वर्ष कुछ अलग ही आनंद और आश्चर्य जनक दृष देखने को मिला,पांच गांव से आए कर्मा नृत्य द्वारा झमाझम प्रस्तुत देवी देवताओं का झांकियां और मिट्टी से बने गौरा गौरी मूर्तियों के द्वारा ढोल मांदर झांझ से झूम उठा गांव तत्पश्चात दोपहर को दूर दराज से आए कर्मा पार्टियों और दर्शक
बंधुओं एवं गांव के सभी सदस्यों के लिए भंडारे की सुविधा उपलब्ध कराई गई थी जिसमे सभी भोजन कर कर्मा नृत्य का आनंद बखूबी लिए, हज़ारों की भीड़ ने कार्यक्रम को चार चांद लगाते हुए गौरा निरित्य पार्टियों का उत्साह वर्धन किए उसके पश्चात् गौरा गौरी की पवित्र मुरियों को बहती नदी में विसर्जन कर कार्यक्रम को किया गया समापन !
बंधुओं एवं गांव के सभी सदस्यों के लिए भंडारे की सुविधा उपलब्ध कराई गई थी जिसमे सभी भोजन कर कर्मा नृत्य का आनंद बखूबी लिए, हज़ारों की भीड़ ने कार्यक्रम को चार चांद लगाते हुए गौरा निरित्य पार्टियों का उत्साह वर्धन किए उसके पश्चात् गौरा गौरी की पवित्र मुरियों को बहती नदी में विसर्जन कर कार्यक्रम को किया गया समापन !