रायगढ़लैलुंगा

‘लैलूँगा के गुड़ुबहाल में किया गया विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत!

नई आवाज/लैलूँगा – केंद्र सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने एवं इनसे लाभ लेने वाले हितग्राहियों से संवाद करने के उद्देश्य से आरंभ की जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार 16 दिसम्बर की किया ।प्रधानमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से देश भर में यात्रा के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रमों से जुड़कर हितग्राहियों से चर्चा किया। इसी कड़ी में लैलूँगा ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत गुड़ुबहाल में ग्राम पंचायत में पंडाल लगा कर विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारम्भ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा भारत माता औऱ छत्तीसगढ़ी महतारी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जनपद सीईओ प्रेम सिंह मरकाम ने कहा की पिछले 9 साल में प्रधानमंत्री नरेंद मोदी के कार्यकाल में देश काफी आगे बढ़ा है। अमीर और गरीब की खाई को दूर करने का प्रयास किया गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने गरीबों के लिए पक्का आवास की चिंता की और उन्हें पीएम आवास योजना से पक्का आवास दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी सरकार गठन होते ही 18 लाख पीएम आवास की स्वीकृति दी गई है महतारी वंदन योजना का लाभ महिलाओं को मिलेगा। हर घर में नल से स्वच्छ जल पहुंचाने के लिए जल जीवन मिशन से सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की योजना को घर घर एवं जन-जन तक पहुंचाना है।कार्यक्रम में सबसे पहले एलईडी चैन का स्वागत किया गया।इस एलईडी चैन के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश को सुना गया। इसके पश्चात हमारा संकल्प विकसित भारत अन्तर्गत शपथ ली गई। मेरी कहानी मेरी जुबानी अन्तर्गत विभिन्न योजनाओं के लाभर्थियों ने अपने अनुभव साझा किए। वही हम बात करे तो कान्हू राम गुरुजी ने केंद की योजनाओ को बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना में गैस सिलेंडर मिला है। अब लकड़ी से चूल्हा जलाना नही पड़ता जिससे धुएं से मुक्ति मिली है।स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी अस्वनी साय ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत हर बी पी एल कार्डधारी को पाँच लाख ए पी एल कार्ड धारी को दो लाख पचास हजार रुपये की मुफ्त ईलाज किया जाता है । जिसको आप सभी कार्ड स्टाल में ही बना लेवे। वही योजला योजना के बारे अजय कुमार टोप्पो ने बताया कि जिनके पास गैस सिलेंडर नही है तो कृपया फार्म भर ले और गैस ले और सब्सिडी भी प्राप्त करे । वही पशुधन विभाग से अनुपमा ने जानकारी देते हुए कहा कि जिनको भी किशान क्रेडिट कार्ड बनवाने है कृपया स्टाल पर भी बनवा सकते है । अगर किसान क्रेडिट कार्ड बनवाते है तो कम ब्याज दर में लोन ले सकते है। मत्स्य विभाग द्वारा शिविर में जानकारी देते हुए कहा कि अगर खुद का तालाब है तो आप को मुफ्त में मछली बीज दिया जाएगा। जिसको आप अपना रोजगार का रूप दे सकते है। वही मेरी कहानी मेरी जुबानी में स्कूल की बच्ची हिमानी नाग द्वारा कहा गया कि हमे जो स्कूल में माध्यम भोजन खिलाया जाता है जो काफी स्वादिष्ट और साफ सूंदर रहता है जिसके कारण हमें पढ़ाई में दिलचस्पी आती है। और स्वास्थ्य सही रहता है।ग्रमीण लष्मीकांत साहू ने बताया कि केंद सरकार की योजनाओं से सौर ऊर्जा, और नल जल का अनान्द ले रहा हु । और इसके लिए माननिय नरेंद्र मोदी जी को धन्यवाद ज्ञापित करता हु।कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के करीब20 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। इसमे खाद्य विभाग द्वारा प्रधानमंत्री उज्वला योजना के हितग्राही मछली पालन विभाग द्वारा मछली जाल . कृषि विभाग स्पेयर पम्प . आयुष्मान कार्ड , महिला बाल विकास द्वारा हितग्राही त्ताभान्वित हुए । इसके साथ ही कार्यक्रम स्थल में पंचायत एवं ग्रामीण विकास, राजस्व, कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य, स्कूल शिक्षा, खाय विभाग, एनजारएलएम आदि के द्वारा स्टाल लगाकर 18 विभाग का योजनाओं की जानकारी दी गई इस स्टाल में विशेष रूप से राजस्त्र, बैंकिंग एवं स्वास्थ्य”विकसित भारत संकलसंबंधित लोगों की समस्याओं का भी निदान किया गया। इस अवसर में स्कूली बच्चों के द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। नाच गाना करने वाले संस्थाओं के बच्ची को सम्मानित किया गया। जनपद पंचायत सीईओ, युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत ,सरपंच , सचिव ,सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी- कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में हितग्राही व ग्रामीणजन उपस्थित रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button