लामबहरी में गांव किनारे धान फसल में उतरा हाथी, ग्रामीणों में दहशत का माहौल!

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn

धरमजयगढ़ एलिफेंट ब्रेकिंग-आज शाम धरमजयगढ़ नगर से सटे 362 और 363 कक्ष क्रमांक में नजर आया हाथी.. लामबाहरी जंगल के सड़क किनारे हाथी देख भयभीत हुए लोग….मजबूरन डरे सहमे लोग हाथी को खेत से जंगल में भगाने कर रहे हैं जद्दोजहद.. वहीं हाथी भी बार-बार जंगल से निकलकर भूख मिटाने खेत की ओर कूच कर रहा….वहीं वनकर्मी व हाथी मित्रदल एक जगह निकले हाथी पर फिलहाल नजर बनाए हुए हैं.. तो वहीं दूसरी ओर लोग हाथी से फसल को बचाने टार्च और ट्रेक्टर की आवाज का सहारा ले रहे हैं….. बताया जा रहा है दो जगह निकले हाथियों की संख्या 15 से 18 हैं।

Nai Aawaz  के बारे में
For Feedback - rr6027268@gmail.com
WhatsApp Icon Telegram Icon