BREKING NEWSNai aawazधरमजयगढ

लम्बे इंतजार के बाद झमाझम बारिश, लोगों को मिली गर्मी से राहत!

धरमजयगढ़ क्षेत्र में गर्मी का पारा अपने शबाब पर है उमस और बेहद चिपचिपाती गर्मी से लोग खासा परेशान है वहीं खेती किसानी की नजरिये से बात करें तो क्षेत्र के किसानों का कहना है ,खेत सूखा पड़ा हुआ है जिसमे नमी आना पानी का होना बेहद जरूरी है तभी फसल उपज की प्रक्रिया आगे बढ़ सकती हैं इसी को लेकर उन्हें चिंता सता रहा है लेकिन इसी बीच बरखा की हुई शुरुवात उनकी यह चिंता शायद दूर कर रही है।


बता दें,आज से हुई झमाझम बारिश की शुरुवात से क्षेत्र के आमजन बेहद प्रसन्न नजर आ रहे हैं। धरमजयगढ़ नगर की बात करें तो बरसात की झर- झर की आवाज और सड़क गली में बह रही पानी को देख वे अपनी खुशीयां जाहिर करने लगे है वहीं कुछ तो बरसात की पानी को शरीर मे छींटते व हाथों से खेलते नजर आए मनोरम यह दृश्य हमारे कैमरे में आ गया।
बहरहाल भारी गर्मी और उमस के बीच हुई बरसात से लोगों को कहीं न कहीं काफी राहत मिली है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button