प्रमोद कुमार सोनवानी – मरवाही
गौरेला पेंड्रा मरवाही/नई आवाज – राष्ट्रीय रोगाणु जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जैविक नियंत्रण हेतु पानी रुकाव क्षेत्रों जैसे-डबरी, ढोढ़ी, कुंआ आदि में लार्वा भक्षी गम्बुजिया मछली छोंड़े गये। मलेरिया नियंत्रण हेतु एक गम्बुजिया मछली दिन में 300 मच्छर के लार्वा का भक्षण कर सकती है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आई. नागेश्वर राव एवं उनकी टीम द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गौरेला के ग्राम भदौरा एवं शहरी क्षेत्र गौरेला सहित अन्य ग्रामों में जैविक नियंत्रण प्रभावी होगा। सीएमएचओ ने बताया कि गर्मी के आगमन से जून तक सामान्यतः मच्छरों की संख्या कम होती है किन्तु इस अवधि में आगे के माह में वृद्धि को रोका जा सकता है। नियंत्रण तथा उन्मूलन का कार्य भी किया जा सकता है। उपरोक्त गतिविधियों से मच्छर जनित बीमारियों में कमी होगी।








