छाल/एडु – रायगढ़ क्षेत्र की छाल उपक्षेत्र से कोयला रेल मार्ग से परिवहन की शुरुवात 8 माह पहले सुचारु रूप से किया गया है जिससे छाल खदान से रोजाना एक रेक परिवहन तो किया जा रहा अब 4 हजार करोड़ की प्रोजेक्ट साइलो के माध्यम से रेक लोड करके देश की विभिन्न क्षेत्र में रोजाना 4 -6 रेक कोयला परिवहन किया जाएगा जिससे देश की विकास में कोयले की उपलब्धता बढ़ेगा छाल खदान को 3 मिलियन टन से 6.5 मिलियन टन की भी पूरी तैयारी क़र लिया गया है।
एस ई सी एल द्वारा विस्तारिकरण की प्रक्रिया पूरा हो गया है अनुमान लगाया जा रहा है की फरवरी मार्च तक साइलो की उद्घाटन किया जा सकता है।प्रधानमंत्री जी ओपनिंग क़र सकते हैविभाग से मिली जानकरी के अनुसार साइलो का काम पूरा हो चूका है इसकी उद्घाटन आंचार सहित से पहले तक होने का अनुमान लगाया जा रहा चुकि रेल्वे का साइलो देश की विकास के लिए अग्रणी पहल है इससे रेल मार्ग से विभिन्न हिस्सों में कोयला परिवहन किया जाएगा जिसकी उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री जी क़र सकते है उद्घाटन फिजिकल या वर्चुवल करें यह फाइनल नहीं हुआ है।रोड सेल में भार कम होगाकोल परिवहन के लिए साइलो की ओपनिंग होने के बाद रोड सेल की परिवहन कुछ मात्र में कम हो सकता है जिससे क्षेत्र में लोगो को डस्ट से राहत मिलेगा सड़क में बढ़ने वाली दबाव कम होने से सड़क दुर्घटना, ख़राब सड़क से राहत मिलेगा लोगो को आशा है की साइलो शुरू होने से यहाँ डस्ट से राहत मिलेगा क्योंकि यह भी अनुमान है की छाल खदान की कोयला 80 प्रतिशत रेल्वे से परिवहन होना स्वाभाविक है जिससे सड़क में दबाव कम होगा।