रेत एवं गिट्टी के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर 3 ट्रैक्टर जब्त!

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn

गौरेला पेंड्रा मरवाही/नई आवाज- राजस्व अमला सकोला, पुलिस चौकी सकोला और खनिज विभाग द्वारा संयुक्त रूप से रेत एवं गिट्टी खनिज के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर कार्यवाही की गई है। टीम के द्वारा ग्राम कोलबीरा में सोन नदी से रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन करते पाए जाने पर 2 ट्रेक्टर जब्त किया गया। इसके साथ ही पेंड्रा में गिट्टी का अवैध परिवहन करते पाए जाने पर एक ट्रेक्टर को जब्त किया गया गया।

सभी वाहनों को खनिज नियमों के तहत जब्त कर चौकी प्रभारी कोटमीकला एवं रक्षित केंद्र अमरपुर में रखा गया है। जिले में दिसंबर माह में अब तक एक हाइवा गिट्टी, एक हाइवा मुरुम, दो ट्रैक्टर गिट्टी एवं पांच ट्रैक्टर रेत के अवैध परिवहन करते कुल नौ वाहनों पर खनिज नियमों के तहत कार्यवाही की गयी है।

Nai Aawaz  के बारे में
For Feedback - rr6027268@gmail.com
WhatsApp Icon Telegram Icon