धरमजयगढ। रायगढ़ जिले के धरमजयगढ विकासखंड में हितग्राहियों को राशन नहीं मिलने का मामला विकराल रूप ले लिया है। जहां पर विकासखंड में अधिकतर ग्राम पंचायतों में राशन वितरण में गड़बड़झाला चल रहा है। जिसे लेकर कई गांवों के स्थानीय प्रशासन से लेकर कलेक्टर जनदर्शन तक शिकायत कर चुके हैं। लेकिन वहीं राशन संचालकों द्वारा लगातार घोटलाबाज किया जा रहा है।
इसी क्रम में आज रूपुंगा गांव में भी उचित मूल्य की दुकान से लगातार चार महीने से खाद्य सामग्री नहीं मिल रही है। राशन वितरण में कुछ भी सामान नहीं मिलने की शिकायत को लेकर काफी संख्या में गुस्साए ग्रामीणों ने धरमजयगढ पहुंच कर एडीएम को ज्ञापन सौंपा। वहीं ग्रामीण काफी संख्या में राशन कार्ड लेकर आए थे। सरपंच सहित ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया है,कि राशन डीलर चार महीने से नियमित राशन नहीं दे रहा है। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि राशन विक्रेता अजय गुप्ता एवं संचालिका सुचिता एक्का(नकना) द्वारा हितग्राहियों से लगातार यह बोलकर हर महीने फिंगर लगवा कर रख लिया जाता है, कि आजकल राशन वितरण में नियम का बदलाव हो गया है। जब पहले आप फिंगर लगायेंगे,तब ऊपर से राशन आयेगा। और आपको हम राशन वितरण कर पायेंगे। वहीं आगे ग्रामीणों का आरोप है, कि राशन डीलर की ओर से अनियमितताएं की जा रही हैं। उन्होंने आगे बताया कि फिंगर लेते समय चावल के जगह पर बालू को तौल करता है। और वहीं एक स्कूल में रसोईया काम करने वाली महिला ने बताई कि स्कूल के लिए भी राशन नहीं मिल रहा है। जिससे मुझे घर से किराना दुकान से राशन खरीद कर दे रही हुं, लेकिन अब मैं थक गई, कहां से पुर्ति करूं और आगे उन्होंने बताया कि जब राशन डीलर से राशन मांग करने पर विक्रेता अजय गुप्ता एवं संचालिका सुचिता एक्का द्वारा धमकी दिया जाता है। वहीं ग्रामीणों ने कहा कि गांव में पीडीएस दुकान में राशन ना रख कर अन्य जगह पर रखा जाता है। वहीं उन्होंने व्यवस्था सुधार के लिए राशन डीलर बदलने की मांग की। वहीं अनियमितताओं की जांच कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। और इसी वजह से उन्होंने शिकायत ज्ञापन एडीएम को सौंपा है। लेकिन वहीं बड़ा सवाल कि आखिरकार धरमजयगढ विकासखंड में ही राशन वितरण का गड़बड़झाला क्यों? वहीं इसके संबंध में धरमजयगढ एसडीएम ने कहा कि मामले में खाद्य निरीक्षक को हमने निर्देश किया कि गांव में जाकर जांच करें,और राशन विक्रेता द्वारा लापरवाही की गई है,तो निश्चित उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।