राशन कार्ड,प्रधानमंत्री आवास के कामों का जायजा लेने गांवों में पहुंच रहीं एसडीएम अक्षा गुप्ता!

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn

लैलूंगा। लैलूंगा क्षेत्र में अवकाश दिन रविवार को भी एसडीएम लैलूंगा अक्षा गुप्ता विभिन्न गांव के दौरे पर थी। दरअसल शासन की योजनाओं को ग्रामीण क्षेत्रों में लागू करने में आ रही दिक्कतों के सिलसिले में अक्षा गुप्ता को लगातार शिकायत मिल रही थी। साथ ही प्रधानमंत्री आवास के तय लक्ष्य को लेकर भी प्रशासनिक तैयारी के सिलसिले में विभिन्न गांव के निरीक्षण में पहुंची थी। जहां लैलूंगा ब्लॉक के ग्राम गहनाझरिया ग्राम सोनाजोरी समेत आधा दर्जन गांव पहुंच कर विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए ग्राम वासियों को शासन के योजनाओं का लाभ लेने प्रेरित किया।

वहीं एसडीएम अक्षा गुप्ता ने कहा स्वास्थ्य ,शिक्षा के साथ राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास जैसे काम हों प्राथमिकता लाने की जरूरत है। और वहीं एसडीएम अक्षा गुप्ता ने विभिन्न ग्रामों में आदिवासी महिलाओं,बच्चों से स्कूल के संचालन की जानकारी के साथ स्वास्थ्य जागरूकता के संबंध में चर्चा की राशन कार्ड और प्रधानमंत्री आवास में तेजी लाने और गुणवत्ता का ध्यान रखने भी निर्देशित किया। आपको बता दें,एसडीएम लगातार ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर रही है। एसडीएम अक्षा गुप्ता कलेक्टर कार्तिकेय गोयल के निर्देशानुसार और शासन के मंशा अनुरूप लगातार बैठक के माध्यम से और क्षेत्र में संचालित योजनाओं का निरीक्षण करती रही हैं,इसी वजह से इस वर्ष अवैध धान अवैध कब्जे आय जाति के मामलों में भी तेजी से कार्यवाही किए गए हैं।

Nai Aawaz  के बारे में
For Feedback - rr6027268@gmail.com
WhatsApp Icon Telegram Icon