रायगढ़ लोकसभा में कांग्रेस को लगातार मिल रहा,झटका लगातार कांग्रेसियों का भाजपा में प्रवेश!

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn

रायगढ़/नई आवाज – खरसिया विधानसभा में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है बता दे कि खरसिया जनपद पंचायत के बड़े ग्राम पंचायत नहरपाली की तेज तर्रार कांग्रेस नेता सरपंच रुक्मिणी राठिया के भाजपा प्रवेश करना कांग्रेस के लिए बड़ा झटका है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के नीति रीति से प्रभावित होकर रायगढ़ लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी सरल सहज राधेश्याम राठिया , महेश साहु , चपले मंडल चपले मंडल अध्यक्ष पुरषोत्तम पटेल कमल गर्ग रविंद्र गभेल के समक्ष सरपंच रुक्मिणी राठिया ने अपनी टीम के साथ विधिवत भाजपा प्रवेश किया है। लोकसभा प्रत्याशी राधेश्याम राठिया ने कहा कि नहरपाली की सरपंच मिलनसार बहन रूकमणि राठिया अपनी महिला टीम के साथ भाजपा प्रवेश करने से मोदी जी के हाँथ मजबूत करने के साथ भाजपा को और मजबूत करने में बड़ी भूमिका निभाएगी ।

Nai Aawaz  के बारे में
For Feedback - rr6027268@gmail.com
WhatsApp Icon Telegram Icon