रायगढ़/नई आवाज – रायगढ़ में बच्चों के लिए कोमल शक्ति अग्रवाल द्वारा आयोजित फन फेस्ट का कल 2 मार्च को शानदार समापन किया गया । फन फेस्ट के आखिरी एवं पांचवे दिन की शुरुआत रैप वॉक से की गई जिसमें सभी बच्चों ने हिस्सा लिया, और सभी ने रैंप वॉक किया। रैंप वॉक करने के बाद बच्चों ने डीजे डांस करके आनंद लिया तथा मस्ती के साथ डांस किया। फन फेस्ट के समापन जोरदार तरीके से सभी बच्चों ने केक काटकर किया, साथ ही साथ सभी बच्चे बबल पार्टी में सामिल हुए । सभी बच्चों को गिफ्ट देकर विदाई दी गई।

इस तरह से फन फेस्ट आयोजन में बच्चों को अलग-अलग तरीके के एक्टिविटीज कराए गए, जिससे बच्चों ने छुट्टियों का पूरा लाभ उठाया तथा एक खुशनुमा माहौल में अपना समय बिताया।

बच्चे इस फन फैक्ट को दोबारा आने के लिए बहुत उत्साहित है तथा अभिभावकों का भी यह कहना है कि इस तरह के आयोजन जल्द से रायगढ़ में दोबारा होना चाहिए








