BREKING NEWSNai aawazरायगढ़
रायगढ़ पुलिस विभाग में हुआ बड़ा फेरबदल, आर्शीवाद राहटगांवकर होंगे, धरमजयगढ के नये थाना प्रभारी!

रायगढ़ पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया गया है।एसएसपी सदानंद कुमार ने 8 निरीक्षक, 4 उप निरीक्षक समेत 90 पुलिस कर्मचारियों का किया तबादला आदेश जारी किया है। जिसमें खरसिया, लैलूंगा, तमनार, जूटमिल, भूपदेवपुर, धर्मजयगढ़ के थाना प्रभारी बदले गए हैं।

वहीं धरमजयगढ के नये थाना प्रभारी आशीर्वाद राहटगांवकर होंगे।

