रामकृष्ण परमहंस कोटा वार्ड नंबर 20 में पार्षद पद के लिए युवा मनोज गोपाल का नाम प्रमुखता से उभरकर आ रही सामने!

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn

धरसिंवा। रामकृष्ण परमहंस कोटा वार्ड नंबर 20 में पार्षद पद के लिए युवा मनोज गोपाल ( मीत ) का नाम प्रमुखता से उभरकर सामने आ रहा है। समाज में अपनी मिलनसार छवि, कर्मठता, ईमानदारी और युवाओं को प्रेरित करने वाले कार्यों के लिए पहचाने जाने वाले मीत क्षेत्र की जनता के बीच लोकप्रिय चेहरा बन चुके हैं। लगातार वार्ड में कार्यकर्ताओं से मिलना वार्ड के जनता से मिलना अलग अलग प्रकार के शिविर लगाना जिससे आम जनमानस को लाभान्वित करवाना लोगों की मुलभुत समस्या का समाधान करना इस बार युवा और शिक्षित नेतृत्व की मांग कर रहे हैं। मीत मगधा यादव समाज से भी जुड़े हुऐ हैं,समाजसेवा और विकास कार्यों में उनकी सक्रिय भागीदारी ने लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है। मीत का मानना है कि क्षेत्र की समस्याओं का समाधान नई सोच और सकारात्मक दृष्टिकोण से ही संभव है।स्थानीय लोगों का कहना है कि मीत का विजन स्पष्ट है, और वे विकास को प्राथमिकता देते हैं। उनकी सादगी और समाज के प्रति समर्पण ने उन्हें जनता का पसंदीदा उम्मीदवार बना दिया है।मीत ने अपनी प्राथमिकताओं में रामकृष्ण परमहंस कोटा कालोनी क्षेत्र का समग्र विकास, स्वच्छता, रोजगार के अवसर, और युवाओं के लिए बेहतर संसाधनों की उपलब्धता को शामिल किया है।“पुरे वार्ड का विचार है इस बार युवा नेतृत्व ही हमारी प्राथमिकता है। मीत जैसे कर्मठ और ईमानदार व्यक्ति को पार्षद चुनकर हम अपने क्षेत्र के विकास को नई दिशा देना चाहते हैं।”मीत का मानना है कि पार्टी उन्हें मौका देती है और वार्ड से टिकट दे वो पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से वार्ड के सभी जनमानस कि सेवा करेंगे। मीत की उम्मीदवारी ने वार्ड नं. 20 के चुनाव में नई ऊर्जा का संचार किया है।

Nai Aawaz  के बारे में
For Feedback - rr6027268@gmail.com
WhatsApp Icon Telegram Icon