रायगढ़/ राज्य स्तरीय जूनियर रेडक्रॉस जम्बुरी का आयोजन (भारती विश्वविद्यालय पुलगांव जिला -दुर्ग में आयोजन दिनांक 18- 10- 2024 से लेकर के 22- 10 -2024 तक आयोजित कार्यक्रम मे शामिल होने जा रहे शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को भेजनें हेतु जिला शिक्षा अधिकारी रायगढ़ डॉ के. व्ही. राव, नरेन्द्र कुमार चौधरी (जिला परियोजना समन्वयक )के निर्देशन मे भुवनेश्वर पटेल (सहायक जिला परियोजना समन्वयक) द्वारा रायगढ़ के सभी रेडक्रास टीम के लिए स्वयं पहुंचकर शुभकामनाओं के साथ रवानगी किया।
रायगढ़ जिले के पुसौर विकासखंड से कोडपाली, छिछोरे उमरिया, रेंगालपाली , गोर्रा विद्यालय के विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिताओं में भाग लिया जिसमे निबंध ,अंताक्षरी, ड्रेस कंपटीशन, लोकगीत, लोक नृत्य,क्विज प्रतियोगिता निर्धारित था, रायगढ़ जिले से अंताक्षरी प्रतियोगिता में योगेश गुप्ता, कुं सिमरन एवं ओम पंडा ने भाग लिया औऱ प्रथम स्थान प्राप्त किया!
रायगढ़ जिला के प्रभारी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को दुर्ग जिला के विभिन्न स्थान जिनमे जैन मंदिर(नगपुरा ), भारतीय प्रधोगिकी संस्थान (IIT )भिलाई, मैत्री बाग (चिड़िया घर ) भिलाई एवं पुलिस मुख्यालय भिलाई मे बस्तर जादू रॉक म्यूजिक एवं मुंबई से आये कलाकारों का कार्यक्रम दिखाया गया रेडक्रास सद्भावना जम्बूरी का समापन राज्यपाल महोदयमहामहिम रेमन डेका द्वारा किया गया इस अवसर पर जिले के सभी विद्यार्थी एवं रेडक्रास के जिला रायगढ़ दल प्रभारी कुलमणी महानंदिया(व्याख्याता-शास हाई स्कूल -बड़ेहरदी), सहायक दल प्रभारी श्रीमती कुमुदिनी भोय (व्याख्याता -शा. उस. मा. वि. कोडपाली) एवं सुमित शर्मा(शा. उस. मा. वि. उमरिया ) उपस्थित थे।
शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के वापसी पर जिला सहायक परियोजना समन्वयक भुवनेश्वर पटेल द्वारा रेलवे स्टेशन रायगढ़ पहुंचकर रात्रि 11 बजे बच्चों के स्वागत एवं उनके उत्साह के साथ अंताक्षरी मे प्रथम स्थान आने पर बधाई देते हुये सभी बच्चों को सकुशल उनके घर पहुँचने की व्यवस्था किया जिसके प्रभारी शिक्षकों ने जिला शिक्षा अधिकारी, जिला प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया है।