

गौरेला पेंड्रा मरवाही। साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक प्रारंभ होने के पूर्व कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर लंबित प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा की। उन्होंने राजस्व अभिलेख में आधार प्रविष्टि एवं किसान किताब की प्रविष्टि में और अधिक तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने नक्शा बटांकन का कार्य भी प्रतिदिन का लक्ष्य निर्धारित कर शीघ्रता से पूर्ण करने कहा। उन्होंने समय सीमा के बाहर के प्रकरणों को प्राथमिकता से निराकृत करने के साथ ही अभिलेख शुद्धता, खसरा पुनः क्रमांकन , व्यपवर्तन , स्वामित्व योजना, विवादित बंटवारा (खाता विभाजन), विवादित नामांतरण, अविवादित नामांतरण, सीमांकन और लोक सेवा केंद्र से संबंधित सेवाओं के निराकरण की प्रगति की तहसीलदार समीक्षा की। उन्होंने कहा कि भू- अर्जन एवं वन अधिकार पट्टा के मामलों में शासन से मार्गदर्शन ले सकते हैं। बैठक में अपर कलेक्टर नम्रता आनंद डोंगरे सहित सभी एसडीएम, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार उपस्थित थे।








