Nai aawazक्राईम न्यूजलैलुंगा

राजपुर TSS के लिपिक दर्शन साव के द्वारा चोरी कर रखे गये, हजारों बारदानों की खुली पोल!

लैलूंगा :- रायगढ़ जिला मुख्यालय से लगभग 80 कि.मी. पर विकास खण्ड लैलूंगा स्थित तथा लैलूंगा से तकरीबन 10 से 12 किमी. पर आदिम जाति सेवा सहकारी समिति (मर्यादित) राजपुर पंजीयन क्र. 101 में पदस्थ पदाधिकारियों का आये दिन किसी न किसी विषयों क लेकर विवादों में रहना तथा हमेशा से ही सुर्खियों में रहना उनकी फितरत में सुमार है । आज की ही बात नही विगत पिछले कई सालों से धान खरीदी में व्यापक भ्रष्टाचार एवं धांधली करना एवं फर्जी तरीके से कागजात तैयार कर राशि

आहरण करना वरैरह – वगैरह दर्जनों प्रकरण को लेकर स्थानीय समाचार पत्र पत्रिकाओं तथा टीवी चैनलों व सोशल मीडिया पर खबरों में सुर्खिया बनी रहती है । किन्तु शासन प्रशासन कि ओर से कार्यवाही के नाम पर वही ढ़ाक के तीन पात वही कहानी चरितार्थ हो जाती है । ऐसा ही एक कहावत है “जब सैंया भये कोतवाल तो डर काहे का” जिले के सहकारिता विभाग के द्वारा राजपुर सोसायटी के मातहत कर्मचारियों के द्वारा किए गये अनियमितताओं तथा भ्रष्टाचार की तो जाँच होती है, पर कार्यवाही हमेशा की तरह सिफर ही रहा है । दोषियों को चंद कागज के टुकड़ों के कारण बख्श दिया जाता है । जिसका खामियाजा क्षेत्र के किसानों को भुगतना पड़ता है । धान खरीदी खरीफ सीजन वर्ष 2023-2024 में राजपुर धान उपार्जन केन्द्र में 4,500 क्विंटल से अधिक धान की बोगस खरीदी होने की बात सामने आ रही है । जिसे लेकर राजपुर धान खरीदी केंद्र के क्म्पयुटर ऑपरेटर सह प्रभारी प्रबंधक सलीम भगत, फड़ प्रभारी मुरलीधर नाग और बारदाना प्रभारी आकाश भगत ने रायगढ़ जिले के कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत देकर फर्जी धान खरीदी करने वाले लिपिक दर्शन साव को दोषी बताते हुए, उसके ऊपर एफ. आई. आर. दर्ज करने की मांग किया गया है । जिसके बाद विभागीय अधिकारियों की जाँच टीम लगातार जाँच कर रही है । जिससे कई चौकाने वाले खुलासे होने लगे हैं । कई किसानों के द्वारा इस बात को स्वीकार किया गया है कि उनके खाते में दर्शन साव द्वारा अधिक धान खरीदी किया गया है । और उसके एवज में दर्शन साव के द्वारा रूपये को निकालवा कर ले मांगकर ले गया है । बात यहीं खत्म नहीं होती दर्शन साव जो राजपुर धान खरीदी केंद्र से धान खरीदी के लिए आए नए बारदाना में भी भारी भ्रष्टाचार किया है । जिसका खुलासा दर्शन साव के पड़ोसी के घर लोग करने लगे हैं । जहाँ भारी संख्या में नये बारदना को दर्शन ने राजपुर मण्डीव से चोरी करके सेतराम राठिया के घर में छुपाकर रखा है । लगभग 11 – 12 हजार नए बार दाना गायब करके रखा हुआ है । जिसमें से लगभग 2 हजार से अधिक बारदाना दर्शन साव के पड़ोसी के घर में देखा गया है । जिसे रात के समय धान खरीदी केंद्र राजपुर से मारुती कार में भरकर लाया है । बाकी बारदाना भी उसी के घर और हितबद्ध लोगों के पास होने की बात कही जा रही है । जिसकी लिखित शिकायत फड़ प्रभारी मुरलीधर नाग द्वारा थाना लैलूंगा में कि गया है । अब यह देखना होगा कि शिकायत के बाद जाँच में क्या कुछ सामने आती है । यह तो आने वाले समय में ही पता चल सकेगा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button