धरमजयगढ़/रायगढ़, नई आवाज- धरमजयगढ़ विकासखण्ड क्षेत्र के ग्राम राजकोट मदनपुर में ग्रामीणों ने क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया है, जिसमें आज क्षेत्र के भाजपा विधायक प्रत्याशी रहे, हरिश्चंद्र राठिया राजकोट मदनपुर पहुंचे। ग्राम के ग्रामीणों ने अपने बीच पाकर बहुत आनन्दित हुए,और वहीं उपस्थित रहे, लोगों ने हरिश्चंद्र राठिया को आगमन पर धन्यवाद कहते हुए,अपने क्षेत्रों के समस्याओं से भी अवगत कराया।और वहीं हरिश्चंद्र राठिया ने आश्वासन देते हुए कहा, कि अब छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार है,मोदी की गारंटी वाले सरकार है,आप लोगों का सभी समस्या का समाधान अवश्य होगा।
और वहीं क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित कार्यक्रम मौके पर शामिल हरिश्चंद्र राठिया ने कहा खेल से मनुष्य का शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है।
ग्रामीण क्षेत्र में इस प्रकार की प्रतियोगिताएं होने से वहां की प्रतिभाओं को निखारने का अवसर मिलता है उनमें प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत होती है। क्रिकेट प्रतियोगिता में ग्राम वासियों में उत्साह देखा गया और भारी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।