राइस मिलों में राजस्व एवं खाद्य विभाग का पड़ा छापा, पढ़िए पूरी खबर!

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn

धरमजयगढ। धरमजयगढ़ से बड़ी खबर सामने आ रही हैं। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार धरमजयगढ़ और कापू क्षेत्र के मिलो में आज राजस्व विभाग और खाद्य विभाग की टीम का छापा पड़ा है, जिसमें करोड़ों रुपये के धान की हेराफेरी सामने आई है। वही बताया जा रहा हैं टीम द्वारा छापा अचानक मारे जाने से मिल संचालकों को मामला समेटने का समय ही नहीं मिल पाया जिसके कारण पूरी गड़बड़ी सामने आ सकी है। वही इस मामले की अधिकारिक तौर पर जानकारी सामने नहीं आ सकी है। पर मिलरों के बीच हुई हलचल से साफ पता चल रहा है कि उनके बीच भारी तनाव का माहौल है। वही गुप्त सूत्रों की बात माने तो मिलरों की हराफेरी में समिति प्रबंधकों का भी नाम सामने आने की संभावना है, जिसका खुलासा जल्द ही अधिकारिक तौर पर हो सकता है।

ज़ब इस मामले में राजस्व विभाग के अधिकारी से बात की गई तब उन्होंने बताया की अभी इस मामले में वह कोई जानकारी नहीं दे सकते और प्रतिवेदन आने के बाद ही मामले का पता चलेगा।

Nai Aawaz  के बारे में
For Feedback - rr6027268@gmail.com
WhatsApp Icon Telegram Icon