रायगढ़/ गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी 12 जनवरी युवा दिवस के अवसर पर अंबेडकर मिशन बेबी फ्यूचर इंग्लिश मीडियम स्कूल में वार्षिक उत्सव का कार्यक्रम रखा गया था। जिसमें स्कूल में पढ़ने वाले सभी बच्चों ने बड़ी ही उत्साह के साथ इस कार्यक्रम में भाग लिया।इस प्रोग्राम में सभी क्लास के बच्चो ने अलग अलग थीम एवं गानों में अपना अलग अलग प्रस्तुति दिये।
अपने अपने बच्चो को स्टैच में प्रस्तुति देते हुए देखकर अभिभावक गण अपने नन्हे मुन्ने बच्चो को मंच में देखकर मंत्रमुग्ध हो गए।अंबेडकर मिशन बेबी फ्यूचर इंग्लिश मीडियम स्कूल के संचालक श्रवण कुमार महेश जी ने अपने उद्बोधन में अपने स्कूल की पूरी साल की गतिविधि के बारे में बताया की किस प्रकार से करोना काल जैसे विषम परिस्थितियों को झूझते हुए ये स्कूल आज इस मुकाम तक पहुंचा है। शिक्षा का अधिकार सभी वर्गो को समान रूप से प्राप्त है इस विषय पर प्रकाश डालते हुए हर वर्गो के बच्चों को स्कूल से जोड़ने की अपील की ताकि हर वर्ग के हमारे बच्चे शिक्षा पा सके । इस प्रोग्राम में मुख्य अतिथि के रूप में वाणिज्य व्यापार उधोग रायगढ़ से माननीय संजीव सुखदेव जी विशिष्ठ अतिथि के रूप में मौजूद रहे। संदीप अग्रवाल (सामाजिक कार्यकर्ता ) , श्रीमान प्रदीप श्रृंगी ( प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज प्रदेश उपाध्यक्ष) , रंजू संजय (पार्षद पति वार्ड नं 33) , बानू खूंटे (जिला अध्यक्ष प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज रायगढ़) , श्रीमान गजेंद्र सांडे (सामाजिक कार्यकर्ता विधान वेलफेयर) , आयुष्मति सविता तांडिया , (सामाजिक कार्यकर्ता विधान वेलफेयर ) सिरिल धृतलहरे ( जिला अध्यक्ष अंबेडकर विचार मंच रायगढ़) , विनोद महेश (पार्षद वार्ड नं 36 रायगढ़) , मखनदास (पूर्व जिला अध्यक्ष रायगढ़) आदि उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने अपने उद्बोधन में शिक्षा के प्रति जोर देकर कहा कि शिक्षा केवल एक बेहतर इंसान बनने के लिए ही काफी नही है बल्कि बेहतर समाज और बेहतर राज्य और बेहतर देश बनाने के लिए भी जरूरी है ताकि हमारे देश के बच्चे शिक्षा के ताकत से आईएएस आईपीएस और डॉक्टर इंजीनियर बन कर देश सेवा कर सके। इस प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए अंबेडकर मिशन बेबी फ्यूचर इंग्लिश मीडियम स्कूल के प्रिंसिपल आयुष्मती सीमा महेश के विशेष मार्ग दर्शन में स्कूल के स्टॉप सुचिता साव मैडम, दिलेश्वरी बंजारे मैडम, सरिता सब मैडम, राजेश्वरी साहू मैडम, मिलेश्वरी बरेठ मैडम, चंद्रकला राठिया मैडम, अर्चना केरकेट्टा मैडम , स्कूल की प्यून शशिकला एवं प्रोग्राम का सफल संचालन फुलचंद गुप्ता आदि अन्य सभी लोगो का संयुक्त रूप से विशेष योगदान रहा।