युवा कांग्रेस-एनएसयूआई घरघोड़ा एसडीएम तहसील कार्यालय का करेगी घेराव!

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn

विभिन्न माँगो की अनदेखी पर युवाओं का आक्रोश उस्मान बेग व टीम ने ज्ञापन सौंपकर दिया दो हफ़्ते का अल्टीमेटम!

घरघोड़ा- रायगढ़ ज़िले के सबसे पुराने तहसील/ अनुविभाग कार्यालय अपने अनोखे कार्यों/ आम जनता के हितों के अनदेखी के मामले में सुर्ख़ियों में रहती है, ताजा मामला में घरघोड़ा की सड़को पर दर्जनों की संख्या में युवाओं की टोली उस्मान बेग के नेतृत्व में एसडीएम,तहसील व थाना दफ़्तर में विभिन्न माँगो व मनमानीयो को लेकर स्थानीय प्रशासन को अल्टीमेटम देते हुए 12 दिन का समय देते हुए ज्ञापन दिया है ।

पत्र में उस्मान बेग व टीम ने युवा कांग्रेस व एनएसयूआई के बैनर तले लिखा है कि हमारी माँगे नहीं माने जाने पर 23 अक्टूबर को एसडीएम/तहसील कार्यालय का घेराव कर उग्र प्रदर्शन करेंगे वही कहा है कि क्षेत्र की समस्याओं पर उनके निराकरण हेतु हमारे द्वारा लंबे समय से माँग की जा रही परन्तु उसके पश्चात भी आज दिनांक तक शासन प्रशासन द्वारा कोई सुनवाई नहीं की गई है ,

बेरोज़गारी व अपराध में जो बढ़ोतरी हुई है उस पर रोकथाम लगे, क्षेत्र के उद्योगों व खदानों स्थानीय लोगो को रोज़गार में प्राथमिकता मिले और ज़्यादा से ज़्यादा रोज़गार मिले क्षेत्र में किसानों को जमींनो का वर्तमान रेट से मुवाअज़ा मिले, घरघोड़ा तमनार सड़क पर भारी वाहनो का रोकथाम 24 घंटे रहे , उद्योगों व खदानों की मनमानी बंद हो, छेत्र की सड़को की स्थिति सुधरे, ओवरलोड व फ्लाई ऐश गाड़ियो की मनमानी पर रोक लगे, छोटे दुकानदारों को विस्थापित करने से पहले न हटाया जाये और न नोटिश देकर परेशान किया जाये वही कहा कि इन माँगो को तत्काल पूरा करे या अमल में लाये अन्यथा 12 दिवस पश्चात 23 अक्टूबर को घरघोड़ा एसडीएम व तहसील कार्यालय का घेराव कर उग्र प्रदर्शन करेंगे जिसकी ज़िम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी ।।इसकी प्रतिलिपि उस्मान बेग ने माननीय विधायक लालजीत सिह राठिया महोदय धर्मजयगढ़ विधानसभा, कांग्रेस/युवा कांग्रेस/ एनएसयूआई/ प्रदेश, ज़िला, ब्लॉक प्रमुख, कलेक्टर, रायगढ़ , एसपी, रायगढ़, थाना प्रभारी घरघोड़ा को दी है उस्मान बेग ने कहा है कि बीजेपी शासन काल में मनमानियो का दौर ज़ोरो से है, गुंडागर्दी चरम पर है, आवाज़ उठाने वालो का गला घोटा जा रहा है वही आम जनता का कोई काम नहीं हो रहा है, प्रशासन को ये समझना होगा शासन आते जाते रहेगा पर हर छोटे से छोटे व्यक्ति का सही व जायज़ कार्य पूरा होना चाहिए अब देखने वाली बात होगी की शासन प्रशासन उस्मान बेग व टीम के माँगो को कब तक पूरा करती है, अन्यथा इनकी टोली हज़ारो की संख्या में घेराव कर उग्र प्रदर्शन करने तैयार बैठी है जिसकी तैयारी भी जोरो शोरों से चालू है वही इनके आंदोलन करने का तरीक़ा भी निराला रहा है जिसका पूरा रायगढ़ -छत्तीसगढ़ गवाह है ।

Nai Aawaz  के बारे में
For Feedback - rr6027268@gmail.com
WhatsApp Icon Telegram Icon