मौसमी बीमारियों से बचाव हेतु सीएमएचओ ने किया जागरूक

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn

( प्रमोद कुमार सोनवानी ) , पेंड्रा। गौरेला विकासखंड के बैगा बाहुल ग्राम पंचायत ठाड़पथरा के उप स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में बैगा जनजाति परिवारों को हेल्थ कार्ड वितरित किया गया। इसके साथ ही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रामेश्वर शर्मा ने मौसमी बीमारियों देखते हुए उल्टी दस्त से बचाव हेतु लोगों को जागरूक किया और मलेरिया से बचाव हेतु उन्हें मच्छरदानी लगाने के लिए प्रेरित किया तथा स्वास्थ्य से जुडे़ अन्य जानकारी भी दिए।

शिविर में बीपी, शुगर जांच एवं सर्दी बुखार के मरीजो का जांच कर उन्हें दवाई वितरित किया गया। शिविर में डीपीएम सुश्री विभा टोप्पो, खंड चिकित्सा अधिकारी गौरेला डॉ. अभिमन्यु सिंह, आयुष्मान कार्ड के लिए समन्वय आशुतोष पाण्डेय, जिला सलाहकार इमरान खान, संकल्प धिरही, राहुल जायसवाल, बीपीएम वीरेंद्र सिंह, बीईटीओ एम पी रौतेल, एनसीडी काउंसलर शत्रुघ्न साहू, आरएचओ फूलमती गनारे सहित स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी, मितानिन तथा ग्रामीण जन उपस्थित थे।

admin  के बारे में
For Feedback - admin@naiaawaz.com
WhatsApp Icon Telegram Icon