तमनार/रायगढ़ – रायगढ़ जिले में ऐसे ब्लॉक आज भी है जहां पर आज भी कई क्षेत्रों आजादी को ७६वर्षोंके बाद भी मुलभूत सुविधा के लिए लोग तरस रहे हैं। हम बात कर रहे हैं, रायगढ़ जिले के ब्लाक की लालपुर पंचायत के आश्रित ग्राम सीतापुर जो अपने आने जाने रास्ता के लिए तरसता हुआ नजर आ रहा है ।
यह ग्राम पंचायत लालपुर के अंदर आता है और मिलूपारा के भी से सटा हुआ है इस पर यहां दिक्कत है सडक़ के लिए सडक़ तो पास होता है पर कार्य एजेंसी मिलुपारा के पास आ जाता है इस वजह से कार्य नहीं हो पता है और यहां के वासिंयो को आने-जाने के लिए बड़ा दिक्कतों का सामना करना पड़ा है अभी दो-चार दिन से बारिश हो रहे हैं उसमें जी का जंजाल हो गया पढऩे वालों बच्चों को से लेकर ड्यूटी करने वाले और वाहा निवास करने वाले ग्रामीणों को आने-जाने में बड़ा दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा है इस पक्ष में ग्रामीणों ने बताया कि हमने सरपंच से इस सडक़ के मामले में कई बार बोल चुके हैं फिर भी नहीं बन पा रहा है। इस संबंध में गांव के ग्रामीण रवि शंकर सिदार ने बताया कि यह रोड कितना कीचड है इसमें चलने में बढिय़ा सुविधा हो रही है यहां छोटे-छोटे बच्चे हैं स्कूल जाने के लिए जाते हैं उनको आने-जाने में जाने में बहुत तकलीफ होते हैं सरपंच को भी कई बार बोल चुके हैं फिर भी रोड नहीं बन पा रहा है।
यह सड़क नहीं बन पाने की वजह से हमें मूलभूत सुविधा के लिए तकलीफ हो रहा है न यहां नल जल की व्यवस्था है ना यहां सड़क की व्यवस्था है छोटे बच्चों को स्कूल जाने में हमें ड्यूटी जाने में सभी प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जब भी देखो हल्की बारिश होने से भी पानी भर जाता है, सड़क पर लोगों का चलना दुश्वार हो जाता रहा है। अब ये तो यही कहना होगा, कि लोगों की मुलभूत सुविधा राम भरोसे टिका हुआ है।