धरमजयगढ़ के मुख्य सड़कों पर विभिन्न कंपनी की ट्रकें फ्लाइएस लोड लेकर लगातार दौड़ रही हैं।वेस्टेज दस्त उड़ाते हुए नगर में फ़र्राटे भर रहीं है नतीजन लोग परेशान है रफ्तार की वजह से क्षेत्र में अनेकों हादसे भी हो चुके हैं इन्ही ज्वलन गंभीर मुद्दों को लेकर रफ्तार पर लगाम लगाने स्थानीय कुछ नेता सड़क पर उतर गए और विरोध प्रदर्शन किया गया ।
बता दें,इससे पहले जनहित से जुड़े इस मुहिम में क्षेत्रीय स्तर के तमाम न्यूज़ चैनल अखबार सोसल साइट में प्रमुखता से ख़बर उठाया गया था।दर असल आपको बता दें क्षेत्र में भारतमाला सड़क निर्माण की गति तेज नजर आ रही है लिहाजा विभिन्न कंपनी की ट्रकें बेतहासा कह सकते है नियम को ताक में रखकर सरपट दौड़ रही हैं जिस पर आज धरमजयगढ़ पुलिस जनहित के नजरिये से एक्सन मूड में आ गई और सड़क में चल रही फ्लाइएस लोड ट्रकों को एक जगह संकलित कर जगह के लिहाज से नगर के खेल मैदान में रूकवाया गया और फिर वाहन से जुड़े तमाम दस्तावेज,ओवरलोड , प्रदूषण जैसी तमाम जांच की जा रही है वहीं ट्रक चालकों को पुलिस द्वारा रफ्तार को लेकर समझाइस के साथ चेतावनी दी जा रही है बहरहाल जाँच उपरांत उचित कार्यवाई की जाएगी *”देर आए दुरुस्त आए”* फिलहाल धरमजयगढ़ पुलिस सभी फ्लाइएस लोड ट्रकों पर जांच कार्यवाई शुरू कर दी है।।अब आगे देखने वाली बात होगी की ट्रकों की रफ्तार यातायात नियमों का पालन होता है या फिर …?