धरमजयगढ़ ब्रेकिंग — बड़ी खबर धरमजयगढ के धरमजयगढ़ रायगढ़ मुख्य मार्ग के सरिया नाला के ऊपर मुख्य सड़क में चहलकदमी करते फिर गजराज नजर आया….. जहां पर ख़ौफ़ से भरे हालात में मजबूरन आवाजाही करते राहगीरों को देखा गया। लेकिन वहीं दूसरी ओर वनमंडल धरमजयगढ के विभागीय अधिकारी जानते हुए भी,वजह चाहे जो भी हो संबंधित विभागीय के अधिकारी कर्मचारी व हाथी मित्रदल रहे नदारत पाये गये। वहीं सुरक्षा की बागडोर चौकीदार व फायरवाचर के ऊपर देखा गया। जहां पर जैसे तैसे सुरक्षा का जिम्मा सम्हालते नजर आए।
Back to top button