नई आवाज/रायपुर – रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में विष्णु देव साय ने सीएम पद की शपथ ली। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ली छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री की शपथ, राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने दिलाई शपथ….अरुण साव ने भी ली उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली,राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने पद एवं गोपनीयता की दिलाई शपथ। विजय शर्मा ने भी ली उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ। राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने पद एवं गोपनीयता की दिलाई शपथ।इस दौरान पीएम मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा, नितिन गडकरी, सीएम योगी , मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास अठावले समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे।सीएम पद की शपथ लेने के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मंत्रालय जाएंगे। आशंका जताई जा रही है कि विष्णुदेव साय मंत्रालय में कुछ बड़ा ऐलान कर सकते हैं। विष्णुदेव साय के आगमन पर मंत्रालय में तैयारियां शुरू हो गई है।








