बलरामपुर/नई आवाज – बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में आयोजित तातापानी महोत्सव में पहुंचने पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों और नागरिकों ने पुष्पगुच्छ, माला भेंटकर उनका हैलेपेड पर भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, आदिम जाति विकास, अनुसूचित जाति विकास मंत्री रामविचार नेताम, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, प्रतापपुर विधायक शकुंतला पोर्ते, सामरी विधायक उद्देश्वरी पैकरा, जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री निशा नेताम, अनेक जनप्रतिनिधिगण सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
Back to top button