मारपीट के घटना के बाद बच्ची डर से नही,जा रही स्कूल!
धरमजयगढ नई आवाज- 3 सितंबर मंगलवार को धरमजयगढ़ विकासखंड के खम्हार शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में सातवीं कक्षा की छात्रा से मारपीट का मामला सामने आया था। जिसमें छात्रा को बेरहमी से शिक्षक द्वारा पीटा गया, जिसका सोशल मीडिया पर खबर चलने के बाद तत्काल धरमजयगढ़ विकासखंड शिक्षा अधिकारी रवि सारथी द्वारा पीड़िता छात्रा के घर घटना की जांच करने पहुंचे, जहां पर जांच टीम द्वारा परिजनों से जांच कार्यवाही के नाम पर आवेदन बनाकर छात्रा और उसके परिजन से दस्तखत करवा लिया।
आपको बता दें, जांच टीम द्वारा आवेदन में क्या लिखा गया इसकी जानकारी परिजनों तक को नही है,क्योंकि उन्हें आवेदन दिखाया तक नहीं, वही जब से छात्रा के साथ मारपीट की घटना हुई है, छात्रा डरी सहमी हुई है जिससे बच्ची स्कूल नहीं जा रही है और परिजन शिक्षक आरिफ सिद्दीकी के डर से बच्ची को स्कूल पढ़ने भेजना भी नही चाह रहे।
छात्रा के परिजनों द्वारा शिक्षक आरिफ सिद्दीकी को स्कूल से हटाने की मांग कर रहे है,साथ ही पहले भी शिक्षक सिद्दीकी की कई लापरवाही सामने आई है,जिससे ग्राम पंचायत द्वारा भी शिक्षक को हटाने के लिए धरमजयगढ़ विकासखंड शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन दिया है। अब देखना यह है, शिक्षक पर उच्चाधिकारियों द्वारा क्या कार्यवाही किया जाता है।