ओवरलोड वाहनों को लेकर कई ज्ञापन एसडीएम धरमजयगढ को सौंपा गया,मानो ज्ञापन सौंपने का दौर सा चल रहा हो।
धरमजयगढ/ नई आवाज – नगर जैसे जैसे प्रगतिशील होती जा रही है, वैसे-वैसे वाहनों की कतारें चमचमाती सड़कों पर अंधाधुंध सरपट दौड़ रही है।जिस पर लगाम लगाना अतिआवश्यक है। और नहीं तो फिर आने वाले समय में दुर्घटनाओं को नेवता देना साबित हो सकती है।
आपको बता दें,वैसे तो अंधाधुंध सरपट दौड़ रहे ओवरलोड वाहनों को लेकर कई ज्ञापन स्कूली बच्चों से लेकर सर्व आदीवासी समाज नेता तक एसडीएम धरमजयगढ को सौंपा गया,मानो ज्ञापन सौंपने का दौर सा चल रहा हो। और महज कार्रवाई भी हुई।
लेकिन अब आज फिर एक बार युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष शशि पटेल के नेतृत्व में नगर पंचायत उपाध्यक्ष टारजन भारती सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने धरमजयगढ़ एसडीएम डिगेश पटेल को ज्ञापन सौंपकर मांग किया है। कि नगर में अंधाधुंध सरपट दौड़ रहे ओवरलोड वाहनों पर प्रतिबंध लगाये। ताकि किसी प्रकार की कोई अनहोनी घटना न हो सकें। ज्ञापन में बताया गया है, विशेष कर नगर मुख्य मार्ग पर शासकीय, निजी स्कूल संचालित हैं, जहां पर स्कूल लगने एवं छुट्टी के समय मुख्य मार्ग में छात्रों एवं अभिभावकों की भीड़ लग जाती है। वहीं मुख्य मार्ग में ओवरलोड तेज रफ्तार वाहनों की आवागमन होती रहती है जिससे किसी भी तरह की अनहोनी की आशंका बनी रहती है। इन्हीं सब विषयों को लेकर भाजपा नेताओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर स्कूल समय में रोक लगाने एवं उचित कार्रवाई करने की मांग किए हैं।