बड़ीघरघोड़ा थाना क्षेत्र से बड़ी घटना सामने निकल कर आ रही है । जानकारी अनुसार कुडूमकेला नवाडीह मृतक पंचरम माझी कि कमरे के म्यांर में टंगी में मिली है, वही पत्नी धरमकुमारी माझी खटिया में लाश मिली है। दोनों कि संदिग्ध अवस्था में लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी मच गई है मोहल्ले वासियों का जमवाड़ा लग गया है पुलिस मौके पर पहुंच कर जाँच में जुट गई है मोहल्ले वासियों के बताये अनुसार घटनाओ कल रात होने कि आशंका जताई जा रही है।