धरमजयगढ/ नई आवाज- बीते दिनों धरमजयगढ कालोनी के बड़ी संख्या में महिलाओं ने युवक जयदेव शील पिता रमनीकांत शील के खिलाफ महिलाओं एवं बच्चियों को अश्लील तरीके से परेशान करने की शिकायत दर्ज कराई थी।जिस पर धरमजयगढ पुलिस ने त्वरित संज्ञान में लेते हुए, थाना प्रभारी कमला पुसाम के निर्देश पर आज पुलिस टीम ने युवक को पकड़ा और वहीं युवक जयदेव के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए, एसडीएम न्यायालय में पेश किया गया। जहां पर उसके कृत्यों के कारण जेल वारंट जारी किया गया और रायगढ़ जेल के लिए रवाना किया गया।
Back to top button