महाशिवरात्रि पर किलकिला के शिव मंदिर में उमड़ी भक्तों की भारी भीड़!

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn

पत्थलगांव। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर किलकिला के प्रसिद्ध शिव मंदिर में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। हजारों भक्त सुबह से ही भगवान शिव के दर्शन और जलाभिषेक के लिए मंदिर प्रांगण में एकत्र हो गए। पूरे क्षेत्र में भक्तिमय माहौल बना रहा, मंदिर परिसर हर-हर महादेव के जयघोष से गूंज उठा।

आपको बता दें,महाशिवरात्रि के अवसर पर किलकिला के इस प्राचीन शिव मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की गई। तड़के सुबह से ही भक्तों की लंबी कतारें लग गई थीं, जो दिनभर जारी रहीं। जल, दूध, बेलपत्र और भस्म से श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का अभिषेक किया। भक्तों का मानना है कि इस पावन दिन भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं।

वहीं मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया था। शिवलिंग का विशेष श्रृंगार किया गया, जिसे देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। भजन-कीर्तन और शिव तांडव स्तोत्र के पाठ से पूरा वातावरण शिवमय हो गया।

बता दें, एक तरफ श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने दुसरी तरफ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। पुलिस बल और स्वयंसेवकों को भीड़ नियंत्रण और व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात किया गया था।

भक्तों ने की सुख-समृद्धि की कामना

वहीं श्रद्धालुओं ने भगवान शिव से परिवार की सुख-समृद्धि, स्वास्थ्य और शांति की कामना की। मान्यता है कि इस दिन शिव जी की पूजा करने से समस्त कष्ट दूर होते हैं और मोक्ष की प्राप्ति होती है, जिससे श्रद्धालुओं को पूजा आराधना कर भाव भक्ति में डूबे हुए नजर आए।

Nai Aawaz  के बारे में
For Feedback - rr6027268@gmail.com
WhatsApp Icon Telegram Icon