धरमजयगढ/नई आवाज – धरमजयगढ़ विकासखंड के अंतर्गत बाकारूमा में आयोजित महाशिवरात्रि मेला में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी,पर्व शांति और सौहार्दपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ।
शिव मंदिर में सुबह से ही भक्तों का भीड़ देखा गया पूरा मंदिर परिसर हर-हर बम भोले के जयकारे लगाकर भक्तों ने जलाभिषेक किया। साथ ही मेला का आयोजन भी किया गया, इस मेले में वर्षों से चली आ रही, डांस प्रतियोगिता, करमा नृत्य जगराता एवं छत्तीसगढ़ी नाटक आनंद मेला का आयोजन किया जाता रहा है।
धर्मजयगढ़ विकासखंड के कई क्षेत्रों से डांस प्रतियोगिता एवं नाटक प्रतियोगिता में प्रतिभागी शामिल हुए,मेले में दुकानदार अपनी-अपनी दुकान लगाकर मेले का शोभा बढ़ाया, मेले को लेकर श्रद्धालुओं की पहुंचने का समय सिलसिला सुबह से ही शुरू हो गया था।
और वहीं दोपहर 2:00 बजे तक मेले में हजारों की संख्या में लोग पहुंच चुके थे। इस दौरान बाजार में लोगों ने जमकर खरीदी की। महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर बाकारूमा मेला उत्सव आयोजन में भाजपा युवा नेता मनीष कुमार राठिया का महत्वपूर्ण योगदान रहा।