प्रमोद कुमार सोनवानी की खास रिपोर्ट
रायपुर/नई आवाज – भारतीय स्टेट बैंक ने ग्राहकों से अपील किया है कि महतारी वंदन योजना के लिए आपके खाते से आधार द्वारा लेनदेन हो रहा है तो अलग से नई के.वाई.सी की आवश्यकता नहीं है, अर्थात अगर आपके खाते में आपका आधार पहले से लिंक है एवं के.वाई.सी. किया हुआ है तो महतारी वंदन योजना के लिए कोई अलग से बैंक में फ़ार्म जमा करने कि आवश्यकता नहीं है। एसबीआई ने कहा कि जो जो के.वाई.सी के लिए बैंक आ रहे हैं, वे यह सुनिश्चित कर लें कि बैंक खाता एवं आधार में नाम की स्पेलिंग बिलकुल एक जैसी हो। साथ ही सहयोग के लिए टोकन नंबर से आयें।
Back to top button