महज कागजों में सिमट रहा,पेलमा गांव का ग्राम विकास,सरपंच/सचिव सी सी रोड और नाली निर्माण कर दिए गायब!

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn

धरमजयगढ – इन दिनों ग्राम पंचायत में सरपंच सचिव के द्वारा मिली भगत कर लाखों रुपए डकार का मामला लगातार सामने आ रही है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां पर ग्रामीणों आरोप लगाया है, कि सरपंच सचिव ने ग्राम विकास कार्य में आये राशि को बिना काम किए, कागजों में ही विकास कार्य हो रही है।

पुरा मामला रायगढ़ जिला के जनपद पंचायत धरमजयगढ़ के ग्राम पंचायत पेलमा का है, जहां पर ग्रामीणों द्वारा सरपंच सचिव के ऊपर आरोप लगाया जा रहा है, ग्रामीणों की कहना है की ग्राम पंचायत पेलमा में सी सी रोड निर्माण होना था। जो कि 2021 में ही उसकी राशि निकाल ली गई है। और आज तक सड़क निर्माण नहीं हो पाया, जिससे आज भी ग्रामीण को समस्या से जूझ रही है, वहीं आगे ग्रामीणों ने बताया कि बस्ती में कीचड़ से बचाव के लिए नाली निर्माण का भी राशि 2023 में निकाल लिया गया है। जो अभी तक कुछ कार्य ही हुआ नही है। सीधा सीधा कह सकते हैं, ग्राम पंचायत पेलमा में सरपंच सचिव ने जमकर भ्रष्टाचार को अंजाम दिया है।


इधर पंचायत के ग्रामीणों ने कई बार सचिव को इस संबंध में कहा लेकिन सचिव के कान में जूं तक नहीं रेंग रहा। वहीं ग्रामीणों ने शंका जाहिर करते हुए कहा कि ऐसा कार्य और भी होगा,जिसे सचिव सरपंच द्वारा खेल किया जा रहा होगा।
वहीं ग्राम पंचायत विकास कार्य को लेकर चिंतित एवं समस्याओं से घिरे ग्रामीणों का कहना है कि जल्द ही वे उच्च अधिकारियों को ग्राम पंचायत में हो रही भ्रष्टाचार को लेकर शिकायत करने जायेंगे।
अगर उच्च अधिकारियों शिकायत पर जल्द संज्ञान और भ्रष्टाचारियों पर कार्यवाही नहीं करेगे तो हम आंदोलन या उच्च कार्यालय की घेराव करने के लिए बाध्य होंगे। आगे की अपडेट के लिए पढ़ते रहिए,naiaawaz.com

Nai Aawaz  के बारे में
For Feedback - rr6027268@gmail.com
WhatsApp Icon Telegram Icon