प्रमोद कुमार सोनवानी की रिपोर्ट
नई आवाज/मरवाही / 17 दिसंबर 2023, आज दिन रविवार को पनिका समाज ब्लॉक उत्तर मरवाही का बैठक ग्राम इकाई मरवाही (मंगल भवन) में वरिष्ठ मार्गदर्शक श्री बाबूलाल बाजरा जी की अध्यक्षता में तथा श्री लालचंद सूटी जी (जिला उपाध्यक्ष) एवं श्री मेवालाल दरकेश जी (जिला सह कोषाध्यक्ष) के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ। आज के इस बैठक में ब्लॉक कमेटी का विस्तार (तीन उपाध्यक्ष) करने का निर्णय लिया गया और छत्रपाल भिमगा को उपाध्यक्ष पद का दायित्व सर्वसम्मति से दिया गया। चारों संकुलों के लिये संगठन प्रभारी नियुक्त करने का निर्णय सर्वसम्मति हुआ। संगठन प्रभारी के रुप में 1. मथुरा टांडिया जी (पूर्व में मनोनीत) 2. प्रकाश दर्के का नाम मनोनीत हुआ शेष नाम आगामी बैठक में तय करने का निर्णय हुआ। प्रत्येक माह बैठक एवं अंशदान ₹50 सुनिश्चित किया गया। ग्राम इकाईयों के नवीनीकरण का संकल्प लिया गया और इसी संदर्भ में आगामी बैठक ग्राम इकाई उषाढ़ में दिनांक 24/12/2023 को सुनिश्चित किया गया। पारिवारिक सर्वे का कार्य अतिशीघ्र पूरा करने की जिम्मेदारी ब्लॉक टीम को दी गई। आज के इस बैठक में सुखीराम केवरा ( जिला सदस्य) , नारायण प्रसाद पड़वार जी ( ब्लाक अध्यक्ष) , राम प्रसाद जाता ( ब्लाक कोषाध्यक्ष), राजेश संवरा ( ब्लाक सह सचिव) प्रमोद कुमार सोनवानी ( ब्लॉक मीडिया प्रभारी ), रमेश पुरी एवं प्रकाश दर्केजी (इकाई सदस्य मरवाही) , छत्रपाल भिमगा एवं रंजीत प्रसाद पड़वार जी( सचिव ग्राम इकाई ऐंठी) की उपस्थिति रही।
Back to top button