Nai aawazरायपुर

मगधा यादव समाज रायपुर जिला का गठन, गजानंद यादव बनाए गए अध्यक्ष, एवं अन्य पदाधिकारियों का हुआ चयन!

रायपुर/नई आवाज- रायपुर के कृषक छात्रावास जोरा में मगधा यादव समाज छत्तीसगढ़ की बैठक केनुराम यादव के नेतृत्व में 18/08/2024 को नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें जोरा,पंडरी,कोटा,सरोना, मोवा , हसौद,ब्लॉक के वरिष्ठ सामाजिक लोगों की उपस्थित सर्व सहमति से गजानंद यादव(कोटा)को अध्यक्ष पद के लिए मनोनीत किया गया। और वहीं कार्य.अध्यक्ष हेमराज यादव(जोरा उपाध्यक्ष- आनंद यादव (पंडरी) धर्मेंद्र यादव (कोटा) कर्मा यादव (जोरा) बसंत यादव (मोवा) रमेश यादव(सरोना)और सचिव पद पर सतीश यादव (पंडरी) को वहीं सह.सचिव- मुकेश यादव(जोरा)कोषाध्यक्ष- गुलेश्वरयादव (मोवा)सह.कोषाध्यक्ष- सुरेन्द्र यादव (जोरा)संगठन सचिव- शिव यादव (जोरा) नागेश यादव (सरोना) दीनबंधु यादव (मंदिर हसौद) किशन यादव (मोवा) और ऑडिटर की कार्यभार सुशील यादव(जोरा) को मनोनीत साथ ही प्रवक्ता में मनोज गोपाल ( मीत ) (कोटा) और जीतेश यादव(जोरा) को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

और समाज में मीडिया प्रभारी- कैलाश यादव(जोरा) एवं धनीराम यादव(पंडरी) को वहीं सलाहकार के लिए अजय यादव(कोटा) तीर्थो यादव(मोवा) और सांस्कृतिक एवम क्रीड़ा प्रभारी राम प्रसाद यादव (जोरा)और राकेश यादव(सरोना)को प्रभार सौंपा गया। साथ ही सहा.सांस्कृतिक एवम क्रीड़ा प्रभारी के लिए सुजीत यादव(कोटा) महेंद्र यादव (जोरा) को दी गई। संरक्षक में परमेश्वर यादव (जोरा), शिवराम यादव (पंडरी) घनश्याम यादव (मोवा )गणेश यादव(कचना) और संयोजक में विष्णु यादव (मंदिर हसौद)नारायण यादव (जोरा )बसंत यादव (पंडरी) उपेंद्र यादव (कोटा) से रहेंगे। वहीं कार्यकारणी सदस्य में अनिल यादव(जोरा)बबलू यादव(मोवा) रिंकू हंसराज(सरोना) तुलेश यादव (पंडरी)बालकृष्ण यादव(कोटा) पवन यादव (सरोना)महेश यादव (कोटा) पंकज यादव(जोरा)अजय यादव(जोरा) रंजीत यादव(पंडरी) राजेंद्र यादव(जोरा) को शामिल किया गया है।और चुनाव कार्य को सुचारु रुप से संचालित कराने रायपुर से सामाजिक प्रांतीय पदाधिकारी समेत स्थानीय स्तर पर सामाजिक सदस्य मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button