रायपुर, नई आवाज- मगधा यादव समाज रायपुर द्वारा कृषक नगर जोरा में भव्य कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव एवम जिला कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय पूर्व सांसद एवम पूर्व महापौर मधुसूदन यादव जी ने योगिराज भगवान कृष्ण जी की पूजा अर्चना की एवम समस्त समाज बंधुवो को कृष्ण जन्माष्टमी तथा नवमनोनित पदाधिकारियों को बधाई एवम शुभकामनाएं दी तथा समाज बंधुवो को इसी तरह हर पल संगठित रहने तथा भगवान कृष्ण जी के बताए मार्गो पर चलने का संदेश दिया ,यादव समाज में रावत, राऊत जाति के कारण केंद्र में जाति प्रमाण पत्र नही बन पाने के कारण शिक्षा एवम नौकरी से जो बच्चे वंचित हो रहे है उनके लिए भी माननीय मुख्यमंत्री एवम केंद्र शासन से भी बात करने का आश्वाशन दिए तथा समाज को सामाजिक कार्य करने हेतु भूमि तथा सामाजिक भवन प्रदान करने का भी आश्वासन दिया इसी तारतम्य में कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि चंद्रपुर विधायक माननीय श्री राम कुमार यादव जी ने कृष्ण जी के श्लोकों को सुनाकर समाज को जागरूक किया और हर समय समाज के लिए किसी भी प्रकार की मदद करने का आश्वाशन दिए , हमारे आराध्य के भजनों पर जमकर झूमे तथा समाज के वरिष्ठ तथा नवमनोनित पदाधिकारियों का सम्मान किए और सभी समाज बंधु को बधाई एवम शुभकामनाएं दिए । विशिष्ठ अतिथि खल्लारी विधायक माननीय द्वारिकाधीश यादव जी ने समाज की बहुत सराहना की तथा समाज के लोगो को समाज सेवा,राजनीतिक तथा हर क्षेत्र में आगे आने संदेश दिया तथा आयोजन टीम का धन्यवाद ज्ञापित किए कार्यक्रम प्रमुख एवम सर्व यादव समाज के प्रांताध्यक्ष आदरणीय रमेश यदु जी का विशेष योगदान रहा तथा समाज को इसी तरह संगठित रहने का संदेश दिया और माननीय अतिथियों को समाज में हो रही परेशानियों से अवगत कराया।जिस पर माननीय अतिथियों ने सहर्ष स्वीकार कर समाज में हो रही परेशानियों का समाधान यथाशीघ्र करवाने का आश्वाशन दिया कार्यक्रम की अध्यक्षता एवम मगधा यादव समाज छत्तीसगढ़ के प्रांताध्यक्ष आदरणीय केनु राम यादव जी ने सभी को कृष्ण जन्माष्टमी एवम नवमनोनित पदाधिकारियों को बधाई दी एवम उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की जिला पंचायत सभापति श्रीमती धनमती यादव जी ने नारी शक्तियों को ससक्त बनने एवम पुरुषो की तरह उन्हें भी एकजुट हो कर कंधे से कंधा मिलाकर समाज में आगे आने का संदेश दिया और पुरुषो की तरह महिलाओ का भी जिला गठन करवाने का सभी बहनों से आग्रह किया और समस्त समाजगणो को बधाई एवम शुभकामनाएं दी।समाज सेवी प्रोफेसर डॉक्टर आदरणीय अजय सहाय जी का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन मगधा यादव समाज छत्तीसगढ़ के प्रांतीय महासचिव आदरणीय मनोज कुमार यादव जी एवम प्रांतीय कोषाध्यक्ष संतोष यादव जी द्वारा किया गया। आयोजन समिति द्वारा माननीय अतिथियों का समाज द्वारा भव्य एवम गर्मजोशी से सम्मान कियागया।कार्यक्रम में विशेष आकर्षण का केंद्र कृष्ण जी का सजावट एवम समाज की बेटी ललिता यादव जी द्वारा बहुत ही सुंदर भजन की प्रस्तुति रही। श्री बसंत यादव जोरा ने समस्त अतिथियों को फलदार वृक्ष भेंट कर एक पेड़ मां के नाम पर लगाने का निवेदन किया। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रांतीय उपाध्यक्ष मदन लाल रावत ,संगठन मंत्री अभिमन्यु यादव,सलाहकार हरिकृष्ण यादव,कार्य.सदस्य श्याम यादव, शंकर यादव,उपाध्यक्ष खगेश्वर बेमाल ,संरक्षक परमेश्वर यादव,रायपुर जिलाध्यक्ष गजानंद यादव,महासमुंद जिलाध्यक्ष शरद हंसराज,कार्य.अध्यक्ष हेमराज यादव सचिव सतीश यादव,कोषाध्यक्ष, गुलेश्वर यादव,सह. सचिव मुकेश यादव,खेल सचिव राम प्रसाद यादव,प्रवक्ता मनोज गोपाल ( मीत ) ,संगठन सचिव शिव यादव,अनिल यादव,अजय यादव,अक्षय यादव,दीपू यादव,सुशील यादव,सुरेंद्र यादव,तुलेष यादव,बबलू यादव,मुकेश यादव,बसंत यादव,विष्णु यादव राकेश यादव,रमेश यादव,नागेश यादव,सुनील यादव,जीतेश यादव,सुरेश यादव,तिरुपति यादव,ज्योति यादव,रीना रावत,स्नेहा यादव,रिया यादव ,नीतू यादव,हर्षिता यादव,पूर्णिमा यादव,पिंकी यादव,प्रियंका यादव,कमला यादव,लक्ष्मी यादव,रजनी यादव,रेशमा यादव,बबली यादव,सुरभि यादव एवम हजारों की संख्या में प्रदेश भर से आए समाज बंधुगण उपस्थिति थे।