मगधा यादव समाज ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात, कृष्णा जन्माष्टमी पर्व पर प्रदेश में शराब बंद करने एवं अन्य विषयों पर किये चर्चा!

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn

रायपुर/ –मगधा यादव समाज छत्तीसगढ़ के प्रांताध्यक्ष केनु राम यादव के नेतृत्व में प्रदेश भर से आए समाज के बंधुवो ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री माननीय विष्णुदेव साय से भेंट मुलाकात किया और समाज का सबसे ज्वलंत मुद्दा राऊत, रावत तथा अन्य जो छूट गए है, उन सभी को केंद्रीय अनुसूची(राजपत्र ) में शामिल करवाने का अनुरोध भी किया।

साथ ही समाज का सबसे महत्वपूर्ण उत्सव कृष्ण जन्माष्टमी में पूरे छत्तीसगढ़ में शराब तथा मांसाहार बंद करवाने का आग्रह किया गया। इस दौरान में प्रमुख रूप से प्रांत उपाध्यक्ष मदन मदन लाल रावत, प्रांत महासचिव मनोज कुमार यादव, प्रांत कोषाध्यक्ष संतोष यादव,संगठन मंत्री पवन यादव, अभिमन्यु यादव,महासमुंद जिला अध्यक्ष शरद हंसराज,गरियाबंद जिला अध्यक्ष रिखी राम यादव,दुर्ग जिला अध्यक्ष महेश यादव,महासमुंद जिला सचिव ओमप्रकाश छत्रपति, मनोहर यादव, गजानंद यादव,विजय यादव,सतीश यादव, हेमराज यादव,मुकेश यादव,राम प्रसाद यादव, तुलेश यादव,सुशील यादव,अक्षत यादव,देवेन्द्र यादव,दीपू यादव, भोला राम यादव,शिव यादव, कुंजल यादव, कृष्ण टांडी, जीतेश यादव, लालू, सुरेश यादव एवं समाज बंधु उपस्थित थे।

Nai Aawaz  के बारे में
For Feedback - rr6027268@gmail.com
WhatsApp Icon Telegram Icon