धरमजयगढ/ नई आवाज – इन दिनों वनों को आग से बचाव करने के लिए वनविभाग द्वारा कई जगह जगह सड़क किनारे फायर कैंप लगाया गया है। और वहीं गांवों कस्बों में भी वनों के बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया गया है। फिर भी इन दिनों जंगलों में महुआ बिनने के दौरान ग्रामीण आग लगा दे रहे हैं, और इसी कारण अधिकतर छोटे-छोटे पौधे झाड़ियां जंगली नष्ट हो जा रहे हैं। और बार-बार जंगल में आग लगने के कारण जीव- जन्तु,पशु पक्षियों को नुकसान पहुंचा रहा है।जिसे लेकर वहीं वनविभाग के कई आलाधिकारी कर्मचारीयों द्वारा भी अपने दायित्वों बखुबी निर्वहन करते हुए, नजर आ रहे हैं।
ऐसा ही दृश्य वन मंडल धर्मजयगढ़ के ओंगना मार्ग में देखने को मिला,जहां पर आज दोपहर सड़क किनारे चिलचिलाती धूप में आग धु धु करके जल रहा था। और वहीं आग बुझाने के लिए जान जोखिम में डालकर वन परिक्षेत्र सहायक धरमजयगढ़ पूर्व संजय तिवारी को कड़ी मेहनत करते देखे गए। उनके द्वारा हाथ में कच्चा डगाल को लेकर आग को बुझाने का प्रयास कर रहे थे। वहीं समाचार संकलन में निकले स्थानीय मीडिया कर्मियों ने देख उनको आग बुझाने में सहयोग किये।
और वहीं काफी प्रयासों के बाद आग बुझाने में सफल रहे।जिससे प्रभावित होकर संजय तिवारी ने मीडिया कर्मियों को धन्यवाद किया।वहीं संजय तिवारी ने बताया कि दिन भर में अपने बीट क्षेत्र में तीन से चार बार सड़क किनारे एवं सभी जगहों का चक्कर अवश्य लगाते हैं।फिलहाल कुछ देर समय बाद आग पर काबू पा लिया गया।