Nai aawazरायगढ़

भीषण गर्मी के बीच मां बांगलामुखी सेवा समिति ने लोगों के बीच किया शरबत वितरण!

रायगढ़/ नई आवाज – गर्मी आते ही विभिन्न समाज व संगठन के लोग प्याऊ लगाकर राहगीरों को पानी पिला रहे हैं तो कहीं प्याऊ पानी शरबत के साथ खीर, चना,तरबूज व अन्य चीजों का वितरण करते हुए देखे जा रहे हैं।


इसी क्रम में माँ बगलामुखी सेवा समिति के प्राकट्योत्सव के पावन अवसर पर आज ठंडा शरबत एवं आम पन्ना का वितरण किया गया यह आयोजन माँ बगलामुखी सेवा समिति रायगढ़ के सदस्यों एवं माता के भक्तो के द्वारा किया गया माँ बगलामुखी का जन्मोत्सव हर वर्ष वैशाख शुक्ल पक्ष की अष्ठमी तिथि को माता का जन्मोत्सव मनाया जाता है इस वर्ष यह पावन दिन 15 मई दिन बुधवार को मनाया गया सुबह माँ बगलामुखी की पूजा अर्चना के बाद दोपहर करीब बारह बजे से सभी माता के भक्तो एवं माँ बगलामुखी सेवा समिति के सदस्यों के द्वारा चक्रधर नगर चौक में आम लोगो में आम पन्ना एवं शरबत का वितरण प्रसाद स्वरुप समिति द्वारा पूरे बैशाख के महीने में इलाके के विभिन्न स्थानों पर इस तरह का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। साथ ही वहां से गुजरने वाले सभी राहगीरों एवं बस यात्रियों कोठंडा शरबत पिलाया गया।


इस कार्यक्रम में मां बंगलामुखी के सेवा समिति के मुख्य रूप से कौशिक भौमिक ,हरीश यादव , पारस यादव ,प्रांशु कोरी , छोटे लाल केवट , भोला मेहर , अर्जुन चौहान , सुधीर दास महंत , संजय महंत , रुपेश चौहान , राकेश प्रसाद , संजय यादव , अनिल दास , हर्ष सिंह , सहित समिति के सदस्यों ने आज के सेवा कार्य में हिस्सा लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button