Nai aawazधरमजयगढ

भारी अव्यवस्थाओं के बीच धरमजयगढ़ में आयोजित हुआ जश्ने आजादी कार्यक्रम!

धरमजयगढ /नई आवाज– धरमजयगढ़ नगर के क्लब प्रांगण में आयोजित हुआ जश्ने आजादी यहाँ पूर्व की भांति 15 अगस्त में जबरदस्त भीड़ देखने को जरूर मिली। बता दें,आज के 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जबरदस्त बच्चों सहित लोगों को एकत्रित देखा गया। धूमधाम से आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच सुबह सात बजे से कार्यक्रम में तमाम स्कूली बच्चे भाग लिए और अपना जौहर सांस्कृतिक प्रस्तुति देते नजर आए जो बहुत ही मन मोहक रहा लेकिन इसी बीच देखा यह गया कि कार्यक्रम के दौरान स्थानीय आलाधिकारी मंच के पास नीचे चेयर में बैठे नजर आए। तो वहीं क्षेत्र के कुछ जाना माना राजनीतिक चेहरा ऊपर स्टेज में बैठकर कार्यक्रम का लुत्फ उठाते रहे। एक प्रकार से ये सामान्य बातें जरूर नजर आती है। लेकिन आज के इस राष्ट्रीय पर्व में धरमजयगढ़ क्लब मैदान में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान मौजूद स्कूली बच्चे चिलचिलाती धूप व भारी उमस के बीच खुले मैदान में बैठे साफ नजर आए जो व्यवस्थापन की व्यवस्था की पोल खोलने नजर आई, जिसपर शायद किसी स्थानीय नेता या किसी और कि नजर नही पड़ी लिहाजा बच्चे कड़ी धूप व उमस भरी गर्मी के बीच खुले आसमान के नीचे आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम को देखते मैदान में बैठे रहे।
यहां तक कि बताए अनुसार इनके लिए संयोजक द्वारा पानी तक की व्यवस्था नही की गई थी।जो बड़ी विडंबना की बात है।
स्कूली बच्चे समेत पालक व नागरिक प्यासे सूखे गले से जैसे तैसे कार्यक्रम पर नजर बनाए रखे हुए थे।
ऐसे हालात में साफतौर पर ये सवाल उठना लाजमी हो जाता है की 15 अगस्त में आयोजित कार्यक्रम को लेकर जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी एवं संबंधित जननेता इस विषय पर ध्यान क्यों नही देते है?
कुल मिलाकर धरमजयगढ़ के क्लब प्रांगण में कह सकते हैं,पहली बार भारी अव्यवस्थाओं के बीच जश्ने आजादी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस मनाया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button