रायगढ़/धरमजयगढ – naiaawaz जशपुर जिला के रोकबाहर -कोतबा में भारत मुक्ति मोर्चा एवं मूल निवासी संघ की संयुक्त एक दिवसीय प्रबोधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है,
जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में धर्म जयगढ़ ब्लॉक के सर्व आदिवासी समाज अध्यक्ष महेंद्र सिदार शामिल होंगे।कार्यक्रम में मुख्य विषय ईवीएम मशीन को हटाने, संतों का आंदोलन भक्ति नहीं, एक गंभीर चिंतन, राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा से जुड़े बैगर मुसलमान के समस्या का समाधान संभव नहीं, एससी एसटी ओबीसी एवं धार्मिक अल्पसंख्यक समुदाय के विषय में गंभीर चर्चा, डिलिस्टिन कानून एवं अन्य विषयों पर गंभीर चर्चा की जायेगी।